🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

राज्य के CEO ऑफिस की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सेंट्रल फोर्स संभालेगी

शुक्रवार से राज्य के CEO ऑफिस के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर सेंट्रल फोर्स तैनात की जाएंगी

By शुभ्रजीत चक्रवर्ती, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 18, 2025 23:08 IST

कोलकाता: राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सेंट्रल फोर्स संभालेगी। चुनाव आयोग ने गुरुवार को गृह मंत्रालय को एक पत्र भेजा है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार से राज्य के CEO ऑफिस के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर सेंट्रल फोर्स तैनात की जाएंगी। इसके अलावा, अगर इस ऑफिस का कोई भी बड़ा अधिकारी कार से कहीं जाता है तो सेंट्रल फोर्स के जवान उनके साथ रहेंगे।

SIR के दौरान, 'BLO राइट्स प्रोटेक्शन कमिटी' ने CEO ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। वहां प्रदर्शन करने वालों की पुलिस से झड़प हो गई। वे CEO ऑफिस में वे धरने पर भी बैठ गए।

SIR के दौरान कई बीएलओ अधिकारियों की मौत हो गई। उस घटना में 'BLO अधिकार सुरक्षा समिति' ने SIR प्रक्रिया की आलोचना करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया था। बार-बार विरोध और आंदोलनों के कारण CEO ऑफिस की सुरक्षा पर सवाल उठे थे। उस घटना के बाद राज्य CEO ऑफिस की ओर से DG राजीव कुमार को एक पत्र भी भेजा गया था।

गौरतलब है कि राज्य में जब भी चुनाव होते हैं तब सुरक्षा के लिए सेंट्रल फोर्स को लाया जाता है। लेकिन इलेक्शन कमीशन ऑफिस की सुरक्षा राज्य पुलिस की जिम्मेदारी होती थी। हाल ही में, इलेक्शन कमीशन ऑफिस पर चल रहे विरोध के बाद, वहां की सुरक्षा के लिए सेंट्रल फोर्स को लाया जा रहा है। इतना ही नहीं, अगर CEO ऑफिस का कोई भी अधिकारी कहीं जाता है तो सेंट्रल फोर्स भी उनके साथ कार में रहेगी। क्या इलेक्शन कमीशन ऑफिस अब राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं कर सकता? ऐसे सवाल उठने लगे हैं।

Prev Article
चुनाव कर्मचारी को नहीं, अब चुनाव आयोग ने सीधे वोटर को नोटिस भेजा
Next Article
सॉल्टलेक स्टेडियम से फूलों का गमला 'चोरी' करने वाले मेसी फैंस को ढूंढ रही है पुलिस, मिलेगी सजा

Articles you may like: