🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

राजस्थानः कुएं में गिरने से पत्नी की मौत, दाह संस्कार के ठीक 1 घंटे बाद पति ने भी तोड़ा दम

पत्नी नेता रेबारी की मौत से उसके पति को गहरा आघात लगा जिससे दाह संस्कार के दौरान गमगीन माहौल में वह अचानक बेसुध हो गया।

By लखन भारती

Dec 19, 2025 13:35 IST

कहते हैं कई शादियां जन्म-जन्म का रिश्ता होती हैं। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक ऐसा ही हृदयविदारक और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। भीलवाड़ा के आसींद उपखंड के छोटे से गांव रेबारियों की ढाणी में जन्म-जन्म के रिश्ते वाली बात सच साबित हुई है। एक पत्नी की मौत से पति को इतना गहरा सदमा लगा कि पत्नी का दाह संस्कार होते ही पति ने भी दुनिया छोड़ दी। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। लगभग एक ही साथ पति और पत्नी की मृत्यु की खबर जानकर पूरे क्षेत्र में लोग भावुक हो रहे हैं और इस घटना की चर्चा कर रहे हैं।

तीन दिनों से लापता थी पत्नी

भीलवाड़ा के गांव रेबारीयों की ढाणी की निवासी नेता रेबारी मंगलवार शाम को लापता हो गई थी। परिजनों ने बताया कि महिला गेहूं की पिलाई के लिए खेत पर गई थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी। परिवार और गांव के लोग उनकी तलाश करते रहे लेकिन, कल गुरुवार, 18 दिसंबर की दोपहर खेत पर कुएं में महिला का शव दिखाई दिया। सूचना ग्रामीणों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाकर आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। देर शाम को गांव रेबारीयों की ढाणी में महिला का अंतिम संस्कार किया गया

दाह संस्कार के बाद पति हुआ बेसुध

पत्नी नेता रेबारी की मौत से उसके पति धर्मा रेबारी (70 साल) को गहरा आघात लगा था। पहले तो दाह संस्कार के दौरान ही गमगीन माहौल में वह अचानक बेसुध हो गया। पत्नी के अंतिम संस्कार के करीब एक घंटे बाद अचानक उनकी तबियत और बिगड़ गई। परिजन उन्हें संभाल पाते, इससे पहले ही सदमे के कारण उनकी मौत हो गई।

Prev Article
सेव अरावली अभियान को गहलोत का समर्थन, केंद्र व सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार की अपील
Next Article
दुबई-जॉर्जिया से साइबर ठगों ने राजस्थान के 450 खातों से उड़ाए 160 करोड़, बैंककर्मी के साथ मिलकर हुआ सारा खेल

Articles you may like: