🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

5 दिसंबर को राजस्‍थान हाईकोर्ट को और 11 दिसंबर को भी जयपुर के एक फाइव स्‍टार होटल को बम से उड़ाने की धमकी म‍िली थी।

By लखन भारती

Dec 16, 2025 12:56 IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार सेशन कोर्ट को ये धमकी भरा मेल आया है। मेल की सूचना पर पुलिस सिविल डिफेंस दमकल और तमाम एजेंसिया मौक़े पर पहुंची हुई है। पूरे सेशन कोर्ट में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मेल में हाई कोर्ट का भी ज‍िक्र किया गया है लेकिन, किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सदर थानाधिकारी बृजमोहन का कहना है कि मेल भेजने वालों की तलाश की जा रही है।

मेल में DMK लीडरशिप का भी जिक्र

इस मेल में दोपहर 2 बजे तक का समय दिया है। मेल में लिखा है कि ISI जिंदाबाद, तीन RDX डिवाइस कोर्ट परिसर में हैं। मेल में हाईकोर्ट का भी ज़िक्र है। चेंबर और वाशरूम में बम लगाया गया है। मेल में DMK लीडरशिप का भी जिक्र है, इसके साथ ही कुछ ट्विटर ID भी मेल में लिखी है। हालांकि, ये ID पूरी तरह से फेक है। साइबर एक्सपर्ट की मानें तो धमकी भेजने वाला शख्‍सा VPN नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है और वीपीएन नेटवर्क विदेश से चलता है। हालांकि, पुलिस अब केंद्रीय खुफिया एजेंसी और इंटरपोल की भी सहायता ले रही है।

दो महीने पहले 15 अक्‍टूबर को सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी म‍िली थी लेकिन, सर्च अभियान में कुछ नहीं मिला था।

हर एंगल से जांच की जा रही है

सेशन कोर्ट की बिल्डिंंग 7 फ्लोर का है। पूरे परिसर की तलाशी में समय लग सकता है। कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों को दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। जब तक सर्च अभियान पूरा नहीं कर लेते, तब किसी को भी परिसर और बिल्डिंंग के बाहर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है।

Prev Article
विधायक निधि में कमीशन के आरोप, अशोक गहलोत ने जांच की मांग की

Articles you may like: