जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान बचाने वाले नागरिकों को सम्मानित किया। उन्होंने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
यह कार्यक्रम जयपुर के अमर जवान ज्योति पर आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में संदीप गुप्ता, नितेश यादव, सुनील सिरवी, संजय कुमार और सुरता देवी को दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए सम्मानित किया गया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री ने इन नागरिकों के निस्वार्थ कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सुधारने में आम लोगों की भूमिका बेहद अहम है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथों और 500 ऑटो-रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन पूरे राज्य में घूमकर सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेश आम जनता तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को हेलमेट वितरित किए और व्यावसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए ताकि रात में उनकी दृश्यता बेहतर हो सके।
लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा संदेशों वाले गुब्बारे भी छोड़े गए। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, वरिष्ठ अधिकारी, स्कूल एंव कॉलेज के छात्र और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।