🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

'धुरंधर' की सफलता नहीं बल्कि रणवीर सिंह के 'Don 3' छोड़ने की असली वजह अब आयी सामने

रणवीर सिंह ने फिल्म 'Don 3' से अपना हाथ खींच लिया है लेकिन अब 'Don 3' से रणवीर सिंह के अलग होने की असली वजह सामने आ चुकी है।

By Moumita Bhattacharya

Dec 25, 2025 16:55 IST

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' का खुमार इन दिनों हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। रिलीज होने के बाद से अब तक फिल्म की कमाई का सिलसिला रुका ही नहीं है। क्रिसमस और नववर्ष ऐसा मौका है जब एक बार फिर से इस फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है। फिल्म की सफलता के साथ ही आदित्य धर से लेकर हर एक कलाकार को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।

इस फिल्म के सफल होने के बाद ही खबरें सामने आयी कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फिल्म 'Don 3' से अपना हाथ खींच लिया है। लेकिन अब 'Don 3' से रणवीर सिंह के अलग होने की असली वजह सामने आ चुकी है।

बुरे समय में दिया रणवीर का साथ

रणवीर सिंह को फिल्म 'Don 3' का ऑफर ऐसे समय में दिया गया जब उनका बुरा समय चल रहा था। उनकी लगातार 3 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थी, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' बंद हो गयी। ऐसे समय में रणवीर सिंह पर फरहान अख्तर और रितेश सिद्धावाणी ने अपना भरोसा जताया और 'Don 3' ऑफर किया। तो क्या एक फिल्म (धुरंधर) के सुपरहिट होते ही रणवीर सिंह के तेवर बदल गए? Filmibeat की मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

रणवीर ने क्यों छोड़ी 'Don 3'?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रणवीर सिंह के 'Don 3' छोड़ने की वजहों का गलत मतलब निकाला जा रहा है। रणवीर सिंह ने जिस वजह से 'Don 3' छोड़ी उसका उनकी रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन करने वाली फिल्म 'धुरंधर' के साथ कोई लेना-देना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रणवीर सिंह ने 'Don 3' सिर्फ मेकर्स के साथ मतभेद की वजह से छोड़ा है।

उनके इस फिल्म को छोड़ने के पीछे की वजह धुरंधर बिल्कुल नहीं है। हालांकि रणवीर अथवा 'Don 3' के मेकर्स की तरफ से अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

कियारा भी धो चुकी हैं हाथ

फिल्म 'Don 3' में रणवीर सिंह के अलावा कियारा आडवाणी को भी कास्ट किया गया था लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से कियारा इस फिल्म से पहले ही आउट हो चुकी हैं। बताया जाता है कि किराया की जगह अब कृति सेनन इस फिल्म में काम करने वाली हैं। हालांकि फरहान अख्तर की फिल्म 'Don 3' को मझधार में रणवीर सिंह के छोड़ने की वजह से अब डॉन की तलाश एकबार फिर से शुरू हो गयी है।

Prev Article
'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग खत्म : अक्षय कुमार ने ट्विस्ट के साथ दिखाई पूरी स्टार कास्ट की झलक, Video
Next Article
हिंदी सिनेमा का 2025: मिला-जुला साल, राष्ट्रवादी फिल्मों ने मारी बाज़ी

Articles you may like: