फिल्म 'दृश्यम' का आइकॉनिक डायलॉग तो याद है न...2 अक्तूबर को विजय अपने पूरे परिवार के साथ पणजी गया था सत्संग में। फिर पावभाजी खायी और 3 अक्तूबर को घर वापस लौट आया। अब एक बार फिर से फिल्म 'दृश्यम' के साथ ही 2 अक्तूबर को भी लोग याद करने वाले हैं। क्यों?
अजय देवगन की 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'दृश्यम 3' का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही फिल्म का आखिरी हिस्सा कब रिलीज होने वाला है उसकी तारीख की अनाउंसमेंट भी कर दी है।
क्या है 'दृश्यम 3' की कहानी?
'दृश्यम 3' के टीजर में अजय देवगन एक बार फिर से अपने परिवार को बचाने की बात कहते नजर आ रहे हैं। टीजर में विजय सलगांवकर बने अजय देवगन कहते हुए दिखाई देते हैं, 'पिछले 7 सालों में जो कुछ हुआ और जो कुछ किया, जो कुछ देखा और जो कुछ दिखाया उससे मुझे एक बात समझ में आ गई है।
इस दुनिया में हर किसी का सच अलग है। मेरा सच, मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है। जब तक सब हार नहीं जाते, मैं यहीं खड़ा हूं चौकीदार बनकर। एक दीवार बनकर क्योंकि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। आखिरी हिस्सा बाकी है।'
कब रिलीज होगी 'दृश्यम 3'?
फिल्म 'दृश्यम 3' का टीजर रिलीज करने के साथ ही अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है। यह फिल्म 2 अक्तूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में, श्रेया सरन उनकी पत्नी, इशिता दत्ता उनकी बेटी के किरदार में नजर आएंगी। तब्बु पुलिस अधिकारी के रोल में दिखेंगी।
इसके अलावा फिल्म में अभिषेक पाठक, आलोक जैन जैसे कई स्टार्स की मौजूदगी होगी। बता दें, फिल्म 'दृश्यम' साल 2015 में रिलीज हुई थी जो मोहनलाल की फिल्म 'दृश्यम' का रिमेक थी। 'दृश्यम 2' साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म के पहले दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने खूब सराहा था।