सोमवार को BLO अधिकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने CEO ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसे भी हटाने की कोशिश की। आरोप है कि उन्होंने चुनाव आयोग के बाहर कोलकाता पुलिस के बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। वहीं कोलकाता पुलिस लगातार वहां कानून हाथ में नहीं लेने की अपील करती नजर आयी।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि BLO को एक महीने की ड्यूटी दी गई थी लेकिन अब उन्हें एक के बाद एक काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इनमें ज्यादातर स्कूल शिक्षक हैं। इस वजह से स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे BLO अधिकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने सवाल उठाया कि टीचर पढ़ाएंगे या फिर यहीं सब काम करेंगे? लेकिन CEO हमसे नहीं मिलेंगे और न ही हमारी बात नहीं सुनेंगे।
सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने बीबीडी बाग में चुनाव आयोग के ऑफिस में घुसने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस बैरियर को नजरंदाज करते हुए बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश की। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो BLO अधिकार सुरक्षा समिति के सदस्य "हमें मत छूए" कहकर चिल्लाने लगे।
साथ ही, समिति के सदस्यों ने 'कमीशन दलाली कर रहा है' का आरोप लगाया। उन्हें नियंत्रित करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना के बाद एक बार फिर से राज्य के CEO के ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गयी है।