🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

विराट के एक स्पर्श से नेट बॉलर का iPhone हो गया अमूल्य

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती

Dec 22, 2025 18:26 IST

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे। रणजी ट्रॉफी के बाद इस बार उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में देखने के लिए समर्थक उत्साहित हैं। मैच फिटनेस बढ़ाने के लिए ही उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ रहा है और घरेलू क्रिकेट में खेलने से पहले उन्होंने पूरे दम और मेहनत से अभ्यास शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र के अलीबाग में वे तैयारी कर रहे हैं और वहीं उन्होंने नेट बॉलर को ऑटोग्राफ देकर लोगों का दिल जीत लिया।

अलीबाग में विराट कोहली अभ्यास कर रहे थे, नेट में बैटिंग के समय उन्होंने नेट पर झारखंड के एक फास्ट बॉलर रित्विक पाठक को बुलाया। रित्विक की गेंदबाजी से खुश होकर विराट ने उनके आईफोन और एक गेंद पर ऑटोग्राफ दिए। वह तस्वीर और वीडियो ऋत्विक पाठक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली ऋत्विक के आईफोन के पीछे साइन कर रहे हैं। ऋत्विक खुद उस पल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह फोन शायद हमेशा नहीं रहेगा, लेकिन यह वीडियो रहेगा।'

कोहली सिर्फ़ ऑटोग्राफ देने में ही संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने समय निकालकर ऋत्विक के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। ऋत्विक कहते हैं, 'ये फिर होगा या नहीं मुझे नहीं पता, लेकिन जिंदगी में यह मौका सिर्फ़ एक बार आया। विराट कोहली के खिलाफ मैंने तीन दिन तक हार्ड और फास्ट बोलिंग की। यह मेरे लिए एक अतिरिक्त अनुभव है।'

24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होगी। विराट कोहली इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेंगे। उनके लिए दो मैच खेलने की बात है। हालांकि कौन-कौन से मैच में वह खेलेंगे, यह निश्चित नहीं है। BCCI या दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि ऋषभ पंत और विराट कोहली एक ही मैच में खेलेंगे या नहीं।

Prev Article
क्रिकेट में भारत की नकल कर रहा ये पाकिस्तानी सेलेक्टर, भारतीय क्रिकेट सिस्टम की जमकर की तारीफ
Next Article
पाकिस्तान की T20 World Cup टीम में होगी सरफराज अहमद की एंट्री ? PCB अध्यक्ष मोहसीन नकवी से विशेष मांग

Articles you may like: