विधाननगर ACJM अदालत ने युवा भारती (सॉल्टलेक स्टेडियम) में हुई अव्यवस्था की घटना में गिरफ्तार 9 लोगों को अंतरिम जमानत दे दी है। अदालत ने सोमवार को यह आदेश दिया। विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
बता दें, गत 13 दिसंबर को अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) अपने G.O.A.T. इंडिया टूर के तहत युवा भारती क्रीड़ांगन में आए थे। उस कार्यक्रम के दौरान काफी अफरा-तफरी मच गई थी।
मेसी को देखने के लिए युवा भारती स्टेडियम में फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी। जब मेसी स्टेडियम में पहुंचे तो उनके साथ राज्य के तत्कालीन मंत्री अरूप विश्वास समेत करीब सौ अन्य लोग मौजूद थे। आरोप है कि उन्होंने मेसी को पूरी तरह से घेर लिया। इस वजह से गैलरी में बैठे लोगों को मेसी की एक झलक भी नहीं मिल सकी थी।
जब VVIP मेसी के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त थे उस समय हजारों रुपये का टिकट खरीदकर स्टेडियम में पहुंचे मेसी के फैंस उनकी एक झलक पाने का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद ही फैंस का गुस्सा भड़क उठा।
इसके तुरंत बाद स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गयी। गैलरी में लगे बैनर को तोड़ना-फोड़ना, मैदान में कुर्सियों को तोड़कर फेंकना, गैलरी से पानी बोतलें फेंकना और VIP कुर्सियों में आगजनी की घटनाएं भी घटी। इस वजह से युवा भारती स्टेडियम को काफी नुकसान भी पहुंचा। आरोप है कि कुछ लोग मैदान पर रखे कालीन और फूलों के गमले भी उठाकर भाग गए। इस घटना में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सभी को सोमवार को जमानत दे दी गयी है।