नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। यह मुलाकात गृह मंत्री के आवास पर हुई। खास बात यह है कि रिकॉर्ड पांचवीं बार लगातार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह नीतीश कुमार की पहली दिल्ली यात्रा है। सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान बिहार के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। राज्य में केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय, विकास योजनाओं की प्रगति और आने वाले समय की रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ।
अमित शाह का संदेश
बैठक के बाद अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी, केंद्रीय मंत्री श्री @LalanSingh_1 जी और बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री @samrat4bjp जी से मुलाकात हुई। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार राज्य में जनकल्याण और सुशासन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
नीतीश कुमार रविवार को दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की संभावना है।
मकर संक्रांति के बाद हो सकता है कैबिनेट विस्तार
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, इस दौरे में बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद राज्य कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है। नीतीश कुमार और अमित शाह की यह मुलाकात बिहार की राजनीति और विकास की दिशा तय करने के लिहाज से अहम मानी जा रही है। आने वाले दिनों में केंद्र और राज्य के बीच सहयोग और मजबूत होने के संकेत मिल रहे हैं।