🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

परीक्षा हॉल में ही मिला मां बनने का अनुभव! कक्षा में ही जन्मा नवजात

शशि कृष्ण कॉलेज में परीक्षा देते समय अचानक रवीता को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

By रिनिका राय चौधुरी, Posted by: प्रियंका कानू

Dec 22, 2025 13:58 IST

पटना: कॉलेज जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा देने पहुंची बिहार की रवीता कुमारी को उसी दौरान मातृत्व का अनुभव मिला। स्नातक स्तर की फाइनल परीक्षा के बीच ही उन्होंने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इस घटना को लेकर समस्तीपुर के थथिया गांव स्थित शशि कृष्ण कॉलेज में सनसनी फैल गई। रवीता बेगूसराय जिले के मालपुर गांव की रहने वाली हैं। उनके पति का नाम शिवम कुमार है। रवीता वर्धमान कॉलेज की स्नातक छात्रा हैं। शनिवार को उनकी अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा थी। गर्भवती होने के बावजूद वे पढ़ाई और परीक्षा, दोनों को समान रूप से संभाल रही थीं।

इसी दौरान शशि कृष्ण कॉलेज में परीक्षा देते समय अचानक रवीता को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उनकी हालत बिगड़ती देख ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें एक खाली कक्षा में ले जाया और एंबुलेंस को सूचना दी। हालांकि एंबुलेंस के देर से पहुंचने के कारण कॉलेज परिसर में ही महिला कर्मचारियों ने मिलकर रवीता का प्रसव कराया।

परीक्षा हॉल की शांति के बीच अचानक नवजात के रोने की आवाज गूंज उठी। कुछ ही देर बाद एंबुलेंस के जरिए मां और नवजात शिशु को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस खबर के बाद रवीता के पति शिवम कुमार और उनके परिवार ने कॉलेज कर्मचारियों की मानवीय पहल की सराहना की। परीक्षा हॉल में हुई इस दुर्लभ घटना की चर्चा जल्द ही हर ओर फैल गई।

Prev Article
मुख्यमंत्री ने झटके से खींचकर हिजाब उतार दिया था! बिहार की महिला डॉक्टर ने नौकरी ज्वाइन ही नहीं की

Articles you may like: