नयी दिल्लीः पिछले कुछ वर्षों में पूर्व क्रिकेटरों को लेकर आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों की संख्या बढ़ी है। भारत ही नहीं, विदेशों में भी यही स्थिति है। अब शुरू होने जा रहा है एशियन लीजेंड्स कप। थाईलैंड में पहली बार ऐसा क्रिकेट लीग आयोजित किया जा रहा है, जिसमें केवल एशियाई टीमें भाग लेंगी और सभी खिलाड़ियों की उम्र 40 वर्ष से अधिक होगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (BVCI) द्वारा घोषित इस टीम के कप्तान मनप्रीत गोनी हैं। इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की उम्र 40 वर्ष से अधिक होगी। अब तक पूर्व क्रिकेटरों के टूर्नामेंटों में उम्र की कोई निश्चित सीमा नहीं थी। कोई खिलाड़ी भले ही सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले चुका हो, फिर भी वह पूर्व खिलाड़ियों की लीग में खेल सकता था। लेकिन एशियन लीजेंड्स कप में ऐसा नहीं होगा।
एशियन लीजेंड्स कप के लिए भारतीय टीम:
मनप्रीत गोनी (कप्तान), जतिन सक्सेना (उपकप्तान), शादाब जकाती, अमरदीप सोनकर, अजीत चंदेला, व्रजय सिंह, परविंदर सिंह, कपिल राणा, मोहम्मद कलीम खान, दीपक शर्मा (विकेटकीपर), प्रवीन थापर, विक्रम बत्रा (विकेटकीपर), नईम, बल राज, गौरव सचदेव, नरेंद्र मीना, लोकेश जैन, विनीत बंसल
रिजर्व खिलाड़ी: चंद्रशेखर खुंटे
यह टीम इंटर जोनल वेटरन टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर चुनी गई है। यह टूर्नामेंट 28 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाएगा। इस बार थाईलैंड मेजबान है, जबकि अगले वर्ष किसी अन्य देश में इसका आयोजन होगा। इतना ही नहीं, भविष्य में वेटरन वर्ल्ड कप आयोजित करने की भी योजना है।