🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

पूर्व CSK स्टार के नेतृत्व में, एशियाई मुकाबले के लिए भारत की टीम घोषित

पहली बार एशिया स्तर पर पूर्व खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।

By नवीन पाल, Posted by: रजनीश प्रसाद

Dec 22, 2025 16:02 IST

नयी दिल्लीः पिछले कुछ वर्षों में पूर्व क्रिकेटरों को लेकर आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों की संख्या बढ़ी है। भारत ही नहीं, विदेशों में भी यही स्थिति है। अब शुरू होने जा रहा है एशियन लीजेंड्स कप। थाईलैंड में पहली बार ऐसा क्रिकेट लीग आयोजित किया जा रहा है, जिसमें केवल एशियाई टीमें भाग लेंगी और सभी खिलाड़ियों की उम्र 40 वर्ष से अधिक होगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (BVCI) द्वारा घोषित इस टीम के कप्तान मनप्रीत गोनी हैं। इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों की उम्र 40 वर्ष से अधिक होगी। अब तक पूर्व क्रिकेटरों के टूर्नामेंटों में उम्र की कोई निश्चित सीमा नहीं थी। कोई खिलाड़ी भले ही सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले चुका हो, फिर भी वह पूर्व खिलाड़ियों की लीग में खेल सकता था। लेकिन एशियन लीजेंड्स कप में ऐसा नहीं होगा।

एशियन लीजेंड्स कप के लिए भारतीय टीम:

मनप्रीत गोनी (कप्तान), जतिन सक्सेना (उपकप्तान), शादाब जकाती, अमरदीप सोनकर, अजीत चंदेला, व्रजय सिंह, परविंदर सिंह, कपिल राणा, मोहम्मद कलीम खान, दीपक शर्मा (विकेटकीपर), प्रवीन थापर, विक्रम बत्रा (विकेटकीपर), नईम, बल राज, गौरव सचदेव, नरेंद्र मीना, लोकेश जैन, विनीत बंसल

रिजर्व खिलाड़ी: चंद्रशेखर खुंटे

यह टीम इंटर जोनल वेटरन टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर चुनी गई है। यह टूर्नामेंट 28 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाएगा। इस बार थाईलैंड मेजबान है, जबकि अगले वर्ष किसी अन्य देश में इसका आयोजन होगा। इतना ही नहीं, भविष्य में वेटरन वर्ल्ड कप आयोजित करने की भी योजना है।

Prev Article
NZ को मिला बुमराह जैसा घातक बॉलर, 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, कौन है वो...
Next Article
क्रिकेट में भारत की नकल कर रहा ये पाकिस्तानी सेलेक्टर, भारतीय क्रिकेट सिस्टम की जमकर की तारीफ

Articles you may like: