बेंगलुरु: अलग जाति के युवक से शादी करने पर गर्भवती लड़की को धारदार हथियार से मारकर हत्या करने का आरोप उसके पिता पर है। यह घटना रविवार रात कर्नाटक के हुब्बल्ली तहसील के इनामपुरविला गांव की है। पुलिस के अनुसार मृतक युवती का नाम 19 वर्षीय मान्य पटेल था, जो तीन महीने की गर्भवती थीं। युवती की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने अलग जाति के युवक से शादी की थी।
8 दिसंबर को दंपति अपने घर इनामपुरविला लौटे। मान्य के पिता और उनके परिवार के लोग विवेकानंद के घर पहुंच गए। आरोप है कि इस दौरान मान्य पर धारदार हथियार से हमला किया गया। विवेकानंद के परिवार के सदस्य युवती को बचाने की कोशिश करते हुए खुद भी मारपीट का शिकार हुए। धारवाड़ के पुलिस अधीक्षक गुंजन आर्य ने बताया कि मामले की जांच जारी है। हुब्बल्ली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। मान्य का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने अभियुक्तों के रूप में मान्य के पिता वीरानगढ़ा पटेल, प्रकाश और अरुण को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि इस घटना में और कोई शामिल है या नहीं।