🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

भगवंत मान ने पंजाब के 3 शहरों में शराब, मांस और नशीली पदार्थों की बिक्री पर लगायी पाबंदी, कौन-कौन सी?

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीन शहरों को 'पवित्र' घोषित किया है। इन तीनों शहरों में अब शराब, मांस-मछली, तंबाकू और दूसरे नशीले पदार्थों की बिक्री नहीं होगी।

By Moumita Bhattacharya

Dec 21, 2025 23:40 IST

न मिलेगी शराब, न ही मांस! गुटखा और सिगरेट की ब्रिक्री पर लगा दिया गया है बैन। रविवार को एक वीडियो मैसेज के जरिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीन शहरों को 'पवित्र' घोषित किया है। इन तीनों शहरों में अब शराब, मांस-मछली, तंबाकू और दूसरे नशीले पदार्थों की बिक्री नहीं होगी।

कौन से तीन शहरों को भगवंत मान ने 'पवित्र' घोषित किया है? मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में और क्या कहा?

रविवार को वीडियो संदेश के माध्यम से जिन 3 शहरों को भगवंत मान ने 'पवित्र' घोषित किया है उनमें शामिल है -

  1. अमृतसर
  2. श्री आनंदपुर साहिब
  3. तलवंडी साबो

पिछले महीने गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत दिवस के मौके पर पंजाब विधानसभा ने एक विशेष सत्र के दौरान शराब और नशीले पदार्थों पर बैन लगाने का प्रस्ताव एकमत से पास किया था। इसके बाद पंजाब सरकार ने 15 दिसंबर को एक विज्ञप्ति जारी कर इन तीन शहरों को 'पवित्र' घोषित कर दिया था। रविवार को भगवंत मान ने एक वीडियो संदेश जारी कर इन 3 शहरों में सख्त पाबंदियां लगाने की घोषणा की।

अपने संदेश में भगवंत मान ने कहा कि ये शहर सिर्फ तीर्थस्थल ही नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक भी हैं। इसलिए यहां मांस, शराब, तंबाकू और किसी भी तरह के नशे की बिक्री पूरी तरह से बैन है।' बता दें, सिख धर्म के 5 पवित्र स्थलों में से 3 पंजाब में हैं।

मान ने कहा कि इसीलिए उन्होंने यह फैसला लिया। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से तीर्थयात्री स्वर्ण मंदिर आते हैं। साथ ही तीर्थ यात्रियों की भीड़ श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो में भी उमड़ते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि ई-रिक्शा, मिनी बस, शटल बस समेत सभी जरूरी यातायात के सार्वजनिक साधनों का इंतजाम किया जाएगा ताकि तीर्थयात्रियों को कोई मुश्किल न हो।

संरचनात्मक विकास का वादा करते हुए भगवंत मान ने कहा, 'मैं पूरे सिख समुदाय को दिल से बधाई देता हूं। यह फैसला विज्ञप्ति जारी होने के तुरंत बाद लागू हो गया है। शहरों को आधिकारिक तौर पर पवित्र शहरों का दर्जा मिल गया है।'

Prev Article
ट्रेन में बैठे-बैठे हुए तीखे विवाद के बाद नवविवाहित दंपति की मौत का मामला सामने आया है, इस घटना को लेकर रहस्य गहरा

Articles you may like: