दिसपुर: अपने ही कॉरिडोर में ट्रेन की टक्कर से 8 हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शुक्रवार देर रात असम के होजाई जिले में दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस से हुआ। सायरोङ, नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार अधिक होने के कारण इंजन समेत ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में ट्रेन का कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
यह हादसा उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे के लमडिंग डिवीजन के अंतर्गत जमुनामुख और कामपुर स्टेशनों के बीच चांगजुराई इलाके में हुआ, जो गुवाहाटी से करीब 126 किलोमीटर दूर है। आज तड़के डिवीजनल मैनेजर घटनास्थल पर पहुंचे। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए ट्रेन परिचालन बाधित रहा हालांकि अब अप लाइन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। रात करीब 2:15 बजे हाथियों का एक झुंड अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया। ट्रेन के चालक ने हाथियों को देखकर तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाए लेकिन टक्कर टाली नहीं जा सकी। हादसे में आठ हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घायल हाथी के बच्चे को बचाया।
दुर्घटना की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इंजन समेत ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही लमडिंग से रेलवे अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त डिब्बों में मौजूद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इसके बाद सुबह करीब 6 बजे, पटरी से उतरे डिब्बों को अलग कर ट्रेन को गुवाहाटी की ओर रवाना किया गया। गुवाहाटी स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे और वहीं से ट्रेन दोबारा दिल्ली के लिए रवाना होगी।
यात्रियों की सहायता के लिए गुवाहाटी स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर 0361-2731621, 0361-2731622 और 0361-2731623 जारी किए गए हैं।दुर्घटना के कारण इस रूट पर ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहीं और कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए। फिलहाल केवल अप लाइन से ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे कर्मचारी तेजी से मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं और ट्रैक से मृत हाथियों को भी हटा लिया गया है।