मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर हाल ही में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में करीब 100 घायलों की जान बचाने वाले मथुरा के दो युवकों को समैरिटन सिटीजन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर बसों और कारों की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल हुए थे। यह दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 127 पर हुई थी।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अफरातफरी के बीच, स्थानीय निवासी दो युवकों ने जलते हुए वाहनों से करीब 100 घायल यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस तक पहुंचाने में मदद की। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि हथकौली और अंगई गांव के रहने वाले योगेश सिकरवार और भूरा को गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा दोनों को प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपये की नकद राशि दी जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव और सिफारिश भी भेजी जा रही है।
आधिकारिक राहत दल के पहुंचने से पहले ग्रामीणों और एक्सप्रेसवे स्टाफ ने भी लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। योगेश और भूरा तड़के सुबह सर्विस रोड पर जॉगिंग कर रहे थे तभी एक तेज धमाके की आवाज सुनकर वे तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। भूरा को उसी दिन उत्तर प्रदेश होमगार्ड में भर्ती के लिए आवेदन जमा करना था हालांकि उसने घायलों की मदद को प्राथमिकता दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद दोनों युवकों ने मृतकों के अवशेष एकत्र करने में भी सहायता की।