ढाकाः अशांत बांग्लादेश में एक बार फिर भयावह घटना सामने आई है। बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर में शुक्रवार रात एक BNP नेता के घर में आग लगाए जाने का आरोप कुछ बदमाशों पर लगाया गया है। उस समय नेता का पूरा परिवार घर के अंदर मौजूद था। आग में झुलसकर BNP नेता की सात साल की बेटी की मौत हो गई। नेता और उनकी दो अन्य बेटियों को झुलसी हुई हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया।
जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय BNP नेता बेलाल हुसैन का घर भवानीगंज यूनियन के चरमनसा गांव के सुतारगोप्ता इलाके में है। वे लक्ष्मीपुर के भवानीगंज यूनियन BNP के सह-संगठन सचिव हैं। पेशे से वे व्यापारी हैं। शुक्रवार रात अचानक वे जनाक्रोश का शिकार हो गए।
घर में आग लगाए जाने के समय पूरा परिवार अंदर ही था। उनकी छोटी बेटी आयेशा अख्तर की मौत हो गई। बेलाल के साथ उनकी दो बेटियां, बीथी अख्तर (17) और स्मृति अख्तर (14) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीथी और स्मृति को राष्ट्रीय बर्न और प्लास्टिक सर्जरी संस्थान में भर्ती कराया गया है जबकि बेलाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आग में उनका घर पूरी तरह जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात का खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। रात करीब दो बजे घर को बाहर से ताला लगा दिया गया और इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई।
इस घटना को लेकर बांग्लादेश में कड़ी निंदा हो रही है। जिला BNP के संयुक्त संयोजक हाशिबुर रहमान ने दावा किया है कि यह घटना सुनियोजित है। लक्ष्मीपुर अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी रणजीत कुमार दास ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर एक बच्चे को मृत अवस्था में बरामद किया गया और तीन अन्य लोगों को झुलसी हालत में बचाया गया। इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है। लक्ष्मीपुर सदर मॉडल थाना के ओसी मोहम्मद वाहिद परवेज ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि क्या घर में योजनाबद्ध तरीके से आग लगाई गई थी।