बांग्लादेश के इंक़िलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी का गुरुवार रात सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। एनसीपी हेल्थ सेल के प्रमुख और हादी के इलाज में शामिल डॉक्टर आहाद ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए सरकारी पहल पर हादी को सिंगापुर ले जाया गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल की ओर से रात में उनके निधन की पुष्टि की गई।
इंक़िलाब मंच के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अपने नेता के निधन की खबर साझा की गई है। उस्मान हादी ढाका-8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव प्रचार शुरू कर चुके थे।
बीते शुक्रवार, 12 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद राजधानी ढाका के पुराने पल्टन इलाके के बॉक्स-कलवर्ट रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों में से एक ने चलती रिक्शा में बैठे उस्मान हादी के सिर में गोली मार दी थी। गंभीर हालत में पहले उन्हें ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें एवरकेयर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर भेजा गया, जहां अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया।