ढाकाः यूनुस के बांग्लादेश में मीडिया पर बड़ा हमला। ‘इंक़िलाब मंच’ के प्रवक्ता शरीफ़ उस्मान हादी की मृत्यु की खबर सामने आने के बाद बांग्लादेश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इस हिंसा से मीडिया भी अछूता नहीं रहा। गुरुवार रात करीब 12 बजे बांग्लादेश के प्रमुख समाचार माध्यम ‘द डेली स्टार’ और ‘प्रथम आलो’ के कार्यालयों पर हमला किया गया। न केवल तोड़फोड़ की गई, बल्कि कार्यालयों में आग भी लगा दी गई। उस समय कई पत्रकार कार्यालय के भीतर फंसे हुए थे। बाद में सेना, पुलिस और बीजीबी (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के जवानों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
इस हमले में हुए भारी नुकसान के कारण शुक्रवार को ‘प्रथम आलो’ और ‘द डेली स्टार’ अखबार प्रकाशित नहीं हो पाएंगे। दोनों मीडिया संस्थानों की ऑनलाइन गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं। कुल मिलाकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
‘द डेली स्टार’ के एक पत्रकार ने भयावह अनुभव साझा करते हुए बताया, “गुरुवार रात करीब पौने एक बजे कावारन बाजार स्थित प्रथम आलो के कार्यालय पर हमला हुआ। इसके बाद किसी ने फोन कर बताया कि कुछ लोग डेली स्टार के कार्यालय की ओर बढ़ रहे हैं। कई लोग नीचे उतरने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी और कुछ ही देर में आग भी लगा दी गई। कई पत्रकार डर के मारे दसवीं मंज़िल की छत पर चले गए। उनकी संख्या करीब 28 थी।”
इस मीडिया संस्थान का कैंटीन बॉय छत से फायर एग्ज़िट की सीढ़ी के सहारे नीचे उतरने में सफल तो हो गया लेकिन उसे भी भीड़ की मार झेलनी पड़ी। इसके बाद किसी और ने उस रास्ते से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं की। बाद में संपादक परिषद के अध्यक्ष और ‘न्यू एज’ अखबार के संपादक नूरुल कबीर वहां पहुंचे और हमलावरों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी अपमान और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा।
ढाका के कावारन बाजार में स्थित प्रथम आलो का चार मंज़िला कार्यालय पूरी तरह जला दिया गया है। शुक्रवार सुबह भी वहां कई जगहों से धुआं उठता देखा गया। इसी भवन में अखबार का प्रकाशन विभाग तथा प्रथम आलो का मार्केटिंग और मानव संसाधन विभाग स्थित था। शुक्रवार सुबह 7 बजे तक भी ढाका के शाहबाग चौराहे पर धरना-प्रदर्शन जारी रहा।
अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रशासन हालात का अंदाज़ा नहीं लगा पाया? स्थिति क्यों नियंत्रण से बाहर हो गई? बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने शुक्रवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। उन्होंने शनिवार को बांग्लादेश में राजकीय शोक की घोषणा की। साथ ही यह भी बताया कि शरीफ़ उस्मान हादी की पत्नी और इकलौते बच्चे की जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार उठाएगी। उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर को ढाका के बिजयनगर इलाके में हादी को गोली लगी थी। पहले बांग्लादेश में उनका इलाज हुआ, बाद में उन्हें एयर एम्बुलेंस से सिंगापुर ले जाया गया, जहां गुरुवार रात उनकी मृत्यु हो गई।