शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बुर्का न पहनने को लेकर गुस्से में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर शवों को घर के सामने ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। यह घटना 10 दिसंबर को कांधला थाना क्षेत्र के घारी दौलत इलाके में हुई जो मंगलवार को सामने आई। पुलिस के अनुसार अभियुक्त का नाम फारूक है। करीब एक महीने पहले उसकी पत्नी ताहिरा (35) ने उससे कुछ पैसे मांगे थे। पैसे न मिलने पर ताहिरा बिना बुर्का पहने अपने मायके चली गई थी। इसी बात को लेकर फारूक काफी नाराज था और मन में गुस्सा पाल बैठा था।
करीब एक सप्ताह पहले फारूक अपनी पत्नी को वापस घर लेकर आया। इसके बाद उसने पत्नी ताहिरा और अपनी दो बेटियों, शरीन (14) और आफरीन (6)को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने घर के सामने ही गड्ढा खोदकर तीनों के शव मिट्टी में दबा दिए। कई दिनों तक ताहिरा और उसकी बेटियों को न देखे जाने पर गांव के प्रधान को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पूछताछ के दौरान फारूक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस अधीक्षक एन. पी. सिंह की मौजूदगी में पुलिस टीम ने जमीन खोदकर शवों को बरामद किया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूछताछ में फारूक ने बताया कि पत्नी के बुर्का न पहनकर बाहर जाने से उसे अपनी इज्जत पर आंच महसूस हुई थी। फिलहाल अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उसके पास से एक बंदूक और कई कारतूस भी बरामद किए हैं।