समाचार एई समय : सॉल्टलेक स्टेडियम में मेस्सी विवाद के मद्देनजर आने वाले टी–20 क्रिकेट विश्व कप को लेकर कोलकाता पुलिस और प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। इस मामले में किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जाएगा। बुधवार शाम सीएबी में आकर कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने सुरक्षा को लेकर सीएबी अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ लंबी चर्चा की।
जानकारी के अनुसार विश्व कप जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सुरक्षा व्यवस्था को और कैसे मजबूत किया जाए, किन नए पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है इन सभी विषयों पर विस्तार से बातचीत हुई।
आज सौरव गांगुली दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे। वहां वे टी–20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के कोच के रूप में रहेंगे और एक महीने से अधिक समय तक वहां ठहरेंगे। इसलिए सौरव के रवाना होने से पहले ही पुलिस आयुक्त ने बैठक पूरी कर ली। इसके बाद फोन पर भी कई बैठकें होंगी।इसी बीच बुधवार शाम सीएबी ने विश्व कप के टिकटों के दाम की घोषणा की। सेमीफाइनल सहित ईडन गार्डन्स में कुल सात मैच खेले जाएंगे।
टिकट के दाम:
ग्रुप चरण में बांग्लादेश–इटली, इंग्लैंड–इटली, वेस्टइंडीज–इटली मैचों के टिकट 100 रुपये से शुरू होकर 1,000 रुपये तक रखे गए हैं। केवल हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में प्रीमियम टिकट की कीमत 4,000 रुपये है।
वेस्टइंडीज–बांग्लादेश और इंग्लैंड–बांग्लादेश मैचों के टिकट 300 रुपये से शुरू होकर 1,500 रुपये तक हैं। हॉस्पिटैलिटी टिकट की कीमत 5,000 रुपये है। इसके अलावा सुपर आठ और सेमीफाइनल मैचों के टिकट 900 रुपये से 3,000 रुपये तक होंगे। हॉस्पिटैलिटी टिकट की कीमत 10,000 रुपये है।