🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

शुभगन गिल की खराब फॉर्म को लेकर फिक्रमंद हैं अश्विन

शुभगन गिल के खराब फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है, साथ ही उनकी वजह से संजू सैमसन को बेंच पर बैठना पड़ रहा है। अब अश्विन ने भी इस बात को लेकर चिंता जताई है।

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती

Dec 16, 2025 16:17 IST

भारतीय टी-20 क्रिकेट में शुभमन गिल का फॉर्म लगातार गिरता जा रहा है। धर्मशाला में भी वो 28 गेंदों में महज 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस बात को लेकर फिक्र जताई है कि टीम और शुभमन गिल वाइस कैप्टन के फॉर्म में गिरावट को कैसे संभालेंगे। अश्विन का मानना है कि गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए दो टी20 मैचों में खेलना डिजर्व करते हैं, लेकिन अगर उनका फॉर्म सुधरता नहीं है, तो टीम मैनेजमेंट को उन्हें बाहर करने का कड़ा फैसला लेना पड़ेगा।

गिल का गिरता फॉर्म

साल 2025 में अब तक शुभमन गिल टी-20 फॉर्मेट में महज 291 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 24.25 और स्ट्राइक रेट 137.26 रहा है। सितंबर में ओपनर के तौर पर पहली बार वापसी के बाद से उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया। उप-कप्तान के तौर पर उनको अपॉइंट करना उन्हें हद से ज्यादा दबाव में डाल दिया, क्योंकि ये संजू सैमसन को मिडिल-ऑर्डर में भेजने और अक्षर पटेल को लीडरशिप रोल से हटा देने का कारण बनी।

'कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है'

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब शो 'एश की बात' में कहा, 'मुझे थोड़ी चिंता है, शुभमन न सिर्फ ओपनर हैं बल्कि वाइस कैप्टन भी हैं। आप उप-कप्तान को कैसे हटाएंगे ? ये एक बेहद मुश्किल फैसला होने वाला है। अगर आपको ये डिसीजन लेना ही पड़े, तो इस सीरीज के बीच में आप सैमसन को नहीं ला सकते क्योंकि उप-कप्तान को ड्रॉप करना अच्छा नहीं लगता। आप पूछ सकते हैं कि क्या पहले कभी वाइस कैप्टन को ड्रॉप किया गया है या नहीं लेकिन उन्हें मौका दिया गया है और उन्हें फेयर चांस मिलना चाहिए। अगर वो 5 मैचों में परफॉर्म नहीं करते हैं, तो फिर फैसला लेना पड़ेगा।'

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी

आपको अब तक अपनी बेस्ट XI और बेस्ट स्क्वाड (टी20 वर्ल्ड कप के लिए) पता होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि गेंदबाजी में कोई शक है। वो डिपार्टमेंट तय है। एक और अच्छी खबर ये है कि हर्षित राणा ये दिखा रहे हैं कि वे किसमें कैपेबल हैं। वो वही कर रहे हैं जिसमें वो अच्छे हैं. सिर्फ सवाल ये है कि अगर शुभमन रन नहीं बनाते हैं, तो क्या उन्हें टीम में होना चाहिए या सैमसन खेलना चाहिए। यहां से मैं सिर्फ एक चीज नहीं देखना चाहता कि गिल कम स्ट्राइक रेट पर रन बनाएं। ऐसा नहीं होना चाहिए।

Prev Article
अंडर-19 यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, भारत के अभिज्ञान कुंडू ने रचा इतिहास
Next Article
फिर प्रेमानंद महाराज के दरबार पर विराट-अनुष्का, बाबा ने क्या सलाह दी ?

Articles you may like: