🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

अंडर-19 यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, भारत के अभिज्ञान कुंडू ने रचा इतिहास

भारतीय अंडर-19 टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने मलेशिया अंडर-19 के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। अब वह यूथ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

By सौम्यदीप दे, Posted by: लखन भारती

Dec 16, 2025 15:03 IST

अंडर-19 क्रिकेट को भविष्य के सितारों की नर्सरी माना जाता है, जहां खिलाड़ी बड़े मंच के लिए खुद को तैयार करते हैं। यूथ वनडे फॉर्मेट में शतक लगाना ही बड़ी उपलब्धि माना जाता है, ऐसे में दोहरा शतक लगाना बेहद खास और ऐतिहासिक बन जाता है।

यूथ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना आसान नहीं होता, क्योंकि यहां खिलाड़ी अभी सीखने की प्रक्रिया में होते हैं। सीमित ओवरों में धैर्य, फिटनेस और सही शॉट चयन के साथ इतनी लंबी पारी खेलना बड़ी बात है। यही कारण है कि अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज यह मुकाम हासिल कर सके हैं। आइए जानते हैं अंडर-19 यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट।

1. जोरिक वैन शाल्कविक (दक्षिण अफ्रीका अंडर-19)

दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के बल्लेबाज जॉन वैन शाल्कविक यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने जुलाई 2025 में जिम्बाब्वे अंडर-19 के खिलाफ यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी।

हरारे में खेले गए इस मुकाबले में वैन शाल्कवाइक ने 153 गेंदों पर 215 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 19 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम ने 385/10 का टोटल खड़ा करके 278 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।

2. अभिज्ञान कुंडू (भारत अंडर-19)

भारतीय अंडर-19 टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने 16 दिसंबर 2025 को अंडर-19 एशिया कप में मलेशिया अंडर-19 के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह यूथ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज और यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 408 रन बनाए। इस दौरान अभिज्ञान कुंडू ने 125 गेंदों पर 209* रनों की पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उन्होंने मध्य क्रम में आकर पहले अपनी पारी को संभाला, फिर धीरे-धीरे रन गति बढ़ाई और आखिर तक क्रीज पर टिके रहकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

Prev Article
चौथे T-20 से पहले ही भारत को झटका, बीमारी से अक्षम हुए अक्षर, शाहबाज को मिलेगा मौका
Next Article
सीरीज के बीच ही भारत को बड़ा झटका, शुभमन हुए बाहर

Articles you may like: