नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक निजी नेत्र अस्पताल में मोतियाबिंद और रेटिना की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी।
यह सर्जरी नई दिल्ली स्थित ‘सेंटर फॉर साइट’ में की गई, जो सेंटर फॉर साइट समूह के चेयरमैन और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. महिपाल सिंह सचदेव की निगरानी में संपन्न हुई। अस्पताल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि लालू प्रसाद यादव की पूर्व नियोजित मोतियाबिंद और रेटिना की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की गई। उन्होंने उपचार पर अच्छी प्रतिक्रिया दी है और नियमित पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल और फॉलो-अप के अधीन उनकी रिकवरी सुचारु रहने की उम्मीद है।
अस्पताल ने बताया कि यह सर्जरी अत्याधुनिक नेत्र तकनीकों की मदद से बिना किसी जटिलता के की गई और इसे डे-केयर प्रक्रिया के रूप में अंजाम दिया गया। सर्जरी के बाद लालू यादव को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह अब घर पर आराम कर रहे हैं। लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनकी बेटी भारती ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की और डॉक्टरों की टीम तथा शुभचिंतकों को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
77 वर्षीय लालू प्रसाद यादव फिलहाल चारा घोटाला मामलों में जमानत पर बाहर हैं।