नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने हिमाचल प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के बीच सक्रिय एक नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 1.7 किलोग्राम चरस बरामद की है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार ऐजेंसी पीटीआई के अनुसार गिरफ्तार चारों आरोपियों में से एक कुंदन लाल (40) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का निवासी है। कुंदन को 12 दिसंबर को पहाड़गंज के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1,136 ग्राम चरस बरामद हुई।
अधिकारी ने बताया कि कुंदन के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और वह इससे पहले वर्ष 2024 में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
पूछताछ में कुंदन ने खुलासा किया कि यह चरस दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई की जानी थी। उसने पूर्वी दिल्ली के रहने वाले गौरव वर्मा और पीयूष कुमार उर्फ एलु की संलिप्तता भी बताई, जो कथित तौर पर इस मादक पदार्थ के रिसीवर थे। पुलिस ने दोनों को 13 दिसंबर को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया।दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस कुल्लू जिले के एक अन्य निवासी और सप्लाई नेटवर्क के सक्रिय सदस्य मनीष कुमार उर्फ मनीष ठाकुर तक पहुंची।
अधिकारी के अनुसार, मनीष को 18 दिसंबर को कश्मीरी गेट इलाके के मजनूं का टीला आईएसबीटी के पास छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उसके पास मौजूद बैग से 562 ग्राम चरस बरामद हुई। इस तरह इन सभी गिरफ्तारियों के दौरान पुलिस ने कुल 1.698 किलोग्राम चरस जब्त की है।