🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

पाकिस्तान की T20 World Cup टीम में होगी सरफराज अहमद की एंट्री ? PCB अध्यक्ष मोहसीन नकवी से विशेष मांग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसीन नकवी से खास अपील हुई है। उनसे सरफराज अहमद को पाक टीम से जोड़ने की वकालत की गई है। PCB अध्यक्ष से किसने की ये अपील, आइए जानते हैं।

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती

Dec 22, 2025 18:44 IST

पाकिस्तान को सरफराज अहमद ने अपनी कप्तानी में 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाया था। अब उन्होंने अपने मेंटॉरशिप में अंडर 19 एशिया कप का खिताब भी पाकिस्तान को जिता दिया है। पाकिस्तान ने सरफराज अहमद के मेंटॉरशिप में भारत को हराकर अंडर 19 एशिया कप 2025 का खिताब जीता। इस कामयाबी के बाद सरफराज अहमद को लेकर एक नई लहर चल पड़ी है। पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने PCB अध्यक्ष मोहसीन नकवी से ये डिमांड की है, कि सरफराज अहमद की अब पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप टीम में भी एंट्री कराई जाए।

T20 WC की टीम से सरफराज को जोड़ने की डिमांड

सोशल मीडिया पर उस पाकिस्तानी फैन के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसने स्पेशल डिमांड की है। एक में वो अंडर 19 टीम के मेंटॉर सरफराज अहमद के साथ दिख रहा है तो दूसरे में PCB अध्यक्ष मोहसीन नकवी के साथ। पाकिस्तानी फैन मोहसीन नकवी को बताता दिखता है कि सरफराज कभी धोखा नहीं देता। उसके बाद वो PCB अध्यक्ष के सामने डिमांड रखता है कि उन्हें T20 वर्ल्ड कप की टीम से भी जोड़ा जाए।

सरफराज अहमद को टीम से जोड़ने की मांग क्यों ?

सरफराज कभी धोखा नहीं देता… वीडियो में पाकिस्तानी फैन के ऐसा कहने की वजह भी है। दरअसल, ICC टूर्नामेंट के फाइनल में सरफराज अहमद के टीम में होते पाकिस्तान, भारत से कभी नहीं हारा है। फिर चाहे वो 2017 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराने वाले कप्तान सरफराज अहमद हों या फिर U19 एशिया कप के फाइनल में भारत को 191 रन हराने वाली पाकिस्तानी टीम के मेंटॉर सरफराज अहमद।

क्या मोहसीन नकवी मानेंगे स्पेशल डिमांड ?

पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ना तो अभी अपनी टीम चुनी है और ना ही सपोर्ट स्टाफ का ऐलान किया है। देखना ये है कि क्या फैंस की स्पेशल डिमांड पर मोहसीन नकवी T20 वर्ल्ड कप 2026 में भी क्या सरफराज अहमद को कोई बड़ी जिम्मेदारी देते हैं ? क्या वो उन्हें भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम से जोड़ेंगे ?

Prev Article
विराट के एक स्पर्श से नेट बॉलर का iPhone हो गया अमूल्य
Next Article
विश्व कप टीम में जगह मिलने के बाद नई जिम्मेदारी, इस टीम के कप्तान बने ईशान किशन

Articles you may like: