मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज, सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक सभा को संबोधित करने वाली हैं। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया का एन्यूमरेशन चरण खत्म होने के बाद इस सप्ताह से ही सुनवाई शुरू होने वाली है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 1.36 करोड़ मतदाताओं द्वारा दी गई जानकारी में असंगतता पायी है।
अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि आयोग आखिर में कितने लोगों को सुनवाई के लिए पेश होने के लिए नोटिस भेजेगा। अगर चुनाव आयोग उन सभी मतदाताओं को बुलाता है जिनकी जानकारी में गड़बड़ी पाई जाती है तो लाखों लोगों को नोटिस भेजा जा सकता है। इस संदर्भ में पार्टी के BLA-2 और संगठनात्मक नेताओं को क्या करना चाहिए, इस बारे में तृणमूल सुप्रीमो आज नेताजी इंडोर में की बैठक से संदेश दे सकती हैं।
तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सिर्फ कोलकाता और आस-पास के जिलों के BLA-2 और संगठनात्मक नेताओं को बुलाया गया है। ममता बनर्जी सुनवाई के लिए बुलाए जाने वाले वैध मतदाताओं की मदद कैसे की जा सकती है, इस बाबत निर्देश दे सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेताजी इंडोर में होने वाली इस सभा के लिए कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा के BLA-2 और संगठनात्मक नेताओं को बुलाया जा रहा है। इसके साथ ही कोलकाता नगरनिगम के सभी पार्षद भी इस सभा में मौजूद रह सकते हैं। कोलकाता के अलावा दमदम, विधाननगर और आस-पास की नगर निकाय के पार्षदों को भी बुलाया गया है।
तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी के सभी BLA-2 और संगठनात्मक नेताओं को पार्टी सुप्रीमो की इस सभा में नहीं बुलाया गया है। नेताजी इंडोर में सीटों की संख्या सीमित है। इस वजह से कोलकाता और आस-पास के जिलों के BLA-2, संगठनात्मक नेताओं और जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
उत्तर 24 परगना जिले के एक वरिष्ठ तृणमूल नेता ने बताया कि बैरकपुर-दमदम संगठनात्मक जिले और BLA-2 टीम के नेताओं को बुलाया गया है। लेकिन बनगांव संगठनात्मक जिले को नहीं बुलाया गया है। कोलकाता को छोड़कर आस-पास के किसी जिलों को नहीं बुलाया जा रहा है।
तृणमूल नेताओं को लगता है कि अगर कोलकाता और आस-पास के जिलों के एक हिस्से को बुलाया भी जाता है तो पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ‘SIR’ के दूसरे चरण के बारे में ऐसा निर्देश दे सकती हैं जो सभी जिलों पर लागू होगा। निर्देशों के साथ ही वह पार्टी के प्रचार अभियान की घोषणा भी कर सकती हैं।