इस मौसम में सर्दी अपनी जानी-पहचानी लय में आगे बढ़ रही है। न कोई रिकॉर्ड तोड़ने और न ही नया रिकॉर्ड बनाने की कोई जल्दी है। लेकिन क्रिसमस दरवाजे पर दस्तक देने वाला है। ऐसे में अगर थोड़ी ज्यादा ठंडक महसूस नहीं हुई तो क्रिसमस का पूरा मजा ही किरकिरा हो जाएगा। रविवार को कोलकाता में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था लेकिन सोमवार की सुबह एक बार फिर से पारा थोड़ा ऊपर गया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता में सोमवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस हो गया जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक दक्षिण बंगाल के जिलों में न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) में कोई खास बदलाव नहीं होगा। अगले दो दिनों में कुछ जगहों पर तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है। इसके अलावा अगले दो दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।
क्या क्रिसमस में दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंडक?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक क्रिसमस के दिन हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने की संभावना कम है। सोमवार की सुबह कोलकाता समेत आसपास के जिलों में कोहरा छाया रहा। सोमवार को पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, मालदह, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर के एक-दो जगहों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही दृश्यता भी बढ़ सकती है।
मंगलवार को दमदम का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री, सॉल्टलेक में 17 डिग्री, डायमंड हार्बर में 15 डिग्री, अलीपुर में 16 डिग्री और पुरुलिया का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
25 दिसंबर को कितना रहेगा तापमान?
अलीपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को दार्जिलिंग का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने की संभावना है। वहीं सिलीगुड़ी में 11 डिग्री सेल्सियस, मुर्शिदाबाद, बहरमपुर और आसनसोल में 12 डिग्री सेल्सियस, पुरुलिया और विष्णुपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, हावड़ा, मिदनापुर और अशोकनगर में 13 डिग्री सेल्सियस और दीघा, सुंदरवन, डायमंड हार्बर और अलीपुर में 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।