🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

असहनीय दर्द इतना कि...फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के समय इरफान खान की हालत का हुआ खुलासा

फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान के साथ बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर काम कर चुकी स्मृति चौहान ने उनसे जुड़ी यादों को शेयर किया।

By Moumita Bhattacharya

Dec 27, 2025 15:48 IST

साल 2020। बॉलीवुड ने अपना एक चमकता सितारा इरफान खान (Irfan Khan) को खो दिया था। कैंसर से लड़ते हुए दुनिया को इरफान का अचानक अलविदा कह देना आज भी उनके फैंस के दिलों में टीस बनकर चुभता है। अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत दर्शकों के दिलों में अपनी जगह पक्की करने वाले इरफान खान के निधन के बाद आया खालीपन शायद ही कभी भर पाएगा।

इरफान खान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी जो उनकी मृत्यु से कुछ महीने पहले ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान खान कैंसर से पीड़ित थे।

हाल ही में फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान के साथ बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर काम कर चुकी स्मृति चौहान ने उनसे जुड़ी यादों को शेयर किया। वर्ष 2018 में पता चला कि इरफान खान के दिमाग में न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर अपना आकार बढ़ा रहा है। यह एक विरल प्रकार का मस्तिष्क कैंसर है। इरफान अपना इलाज विदेश में करवा रहे थे लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ।

'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के दौरान भी कई बार इरफान की तबीयत इतनी बिगड़ जाती थी कि शूटिंग तक रद्द करनी पड़ती थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कई बार इरफान सिर दर्द से कराहते रहते थे। वह फिल्म की शूटिंग करने की स्थिति में भी नहीं होते थे।

लंदन की एक ब्रांड का कपड़ा लाने को कहते थे

एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति चौहान ने कहा कि उस समय 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग चल रही थी। वह (इरफान खान) बहुत तकलीफ में थे। वह कभी-कभी मुझसे कहते भी थे, 'स्मृति मुझे बहुत ठंड लग रही है।' वह मुझसे लंदन की एक ब्रांड के कपड़े लाने के लिए कहते थे। मैंने उनके लिए वहीं मंगवाया भी था।

स्मृति आगे कहती हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका वजन भी घट रहा था। हमें उनके कपड़ों में काफी पैडिंग लगानी पड़ती थी। हमने उन्हें कई स्तरों में कपड़े पहनाए थे। गर्मी के मौसम में जितनी सीन की शूटिंग हुई थी, सबमें उन्हें पैडिंग वाले कपड़े ही पहनाने पड़े थे।

परिवार लगातार था उनके साथ

स्मृति चौहान बताती हैं कि बीमारी के दौरान इरफान खान के साथ लगातार उनका परिवार खड़ा रहा है। वह इतनी तकलीफ में होते थे कि फिल्म की शूटिंग तक रोक देनी पड़ती थी। इसके बावजूद सिर्फ अपनी इच्छा शक्ति के दम पर ही उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की।

Prev Article
कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में बेकाबू हुई भीड़ - रोकनी पड़ी परफॉर्मेंस, कहा - जानवरों जैसा...
Next Article
बर्थडे पर सलमान खान का बड़ा धमाका! आउट हुआ 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर

Articles you may like: