नयी दिल्लीः नए साल में रेनॉल्ट द्वारा निर्मित विभिन्न मॉडलों की कारों की कीमतें बढ़ जाएंगी। 2026 के जनवरी महीने से ही भारत के बाजार में कीमत बढ़ाने की बात इस फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी ने बताई है। शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी रेनॉल्ट इंडिया ने दी। रेनॉल्ट की ओर से बताया गया है कि इनपुट कॉस्ट में वृद्धि के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए ही यह कीमत बढ़ाने का कदम उठाया गया है।
इस संबंध में रेनॉल्ट इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत के बाजार में रेनॉल्ट के सभी मॉडलों की कारों की कीमतें बढ़ेंगी। इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी और मैक्रोइकोनॉमिक फैक्टरों के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए कीमत बढ़ाने की आवश्यकता है। कंपनी ने बताया कि वे उत्पाद की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी कारण कीमत बढ़ाया जा रहा है।
भारत के बाजार में रेनॉल्ट इंडिया तीन मॉडलों की कारें बेचती है-क्विड, ट्राइबर और काइगर। इन तीनों मॉडलों के विभिन्न वेरिएंट मौजूद हैं। इन तीनों मॉडलों के सभी वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ेंगी। हालांकि, किस मॉडल की कीमत कितनी बढ़ेगी, यह अभी तक कंपनी की ओर से नहीं बताया गया है।
रेनॉल्ट से पहले मर्सिडीज़-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी विदेशी कार निर्माता कंपनियां भी भारत के बाजार में अपने विभिन्न मॉडलों की कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। 2026 की शुरुआत से ही नई कीमतें लागू होंगी।
लक्ज़री कार निर्माता मर्सिडीज़-बेंज की सभी कारों की कीमतें 2026 के जनवरी महीने से 2 प्रतिशत तक बढ़ेंगी। इतना ही नहीं 2026 में पूरे साल चरणबद्ध तरीके से कीमतें बढ़ाने की बात भी इस कंपनी ने कही है। 2026 के प्रत्येक तिमाही में कीमत बढ़ाने की योजना इस कंपनी की है।