नई दिल्लीः भारत की लोकप्रिय ओटीटी वेब सीरीज़ अब केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने देश के पर्यटन परिदृश्य को भी नई दिशा दी है। ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म इक्सिगो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत के शहरों में हवाई यात्रा की बुकिंग में साल-दर-साल जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, द फैमिली मैन (सीज़न तीन), पाताल लोक (सीज़न दो) और दिल्ली क्राइम (सीज़न तीन) जैसी चर्चित वेब सीरीज़ में नॉर्थ-ईस्ट की हरियाली, विविध संस्कृति और अनछुए इलाकों को प्रमुखता से दिखाया गया। इस ऑन-स्क्रीन प्रस्तुति ने दर्शकों के मन में इन क्षेत्रों को देखने की जिज्ञासा जगाई, जिसका असर सीधे 2025 में यात्रा मांग पर दिखाई दिया।
इन शहरों में बढ़ी हवाई टिकटों की मांग
इक्सिगो की ‘द ग्रेट इंडियन ट्रैवल इंडेक्स 2025’ रिपोर्ट के अनुसार, इंफाल, दीमापुर, अगरतला, गुवाहाटी और ईटानगर जैसे प्रमुख पूर्वोत्तर शहरों के लिए फ्लाइट बुकिंग में तेज उछाल दर्ज किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि ओटीटी कंटेंट ने कम खोजे गए पर्यटन स्थलों को मुख्यधारा के यात्रियों के सामने लाने में बड़ी भूमिका निभाई है।
विदेश यात्रा में भी बदली भारतीयों की पसंद
साल 2025 में भारतीय यात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नए विकल्पों की ओर रुख किया। इक्सिगो के अनुसार, जापान और दक्षिण कोरिया भारत से सबसे ज्यादा बुक किए गए विदेशी गंतव्य बने। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वियतनाम, थाईलैंड, श्रीलंका और इंडोनेशिया की लोकप्रियता भी बनी रही। एशिया के बाहर ओमान, केन्या, कज़ाखस्तान, उज़्बेकिस्तान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात जैसे उभरते देशों में भी भारतीय यात्रियों की रुचि तेजी से बढ़ी है।
आस्था और जेन-ज़ी ने बढ़ाया यात्रा कारोबार
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि जेन-ज़ी पीढ़ी ने भारत में आध्यात्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई दी। महाकुंभ के कारण प्रयागराज की यात्रा में भारी उछाल दर्ज हुआ। जेन-ज़ी की बस बुकिंग लगभग बीस गुना बढ़ी, जबकि कुंभ अवधि के दौरान मुंबई से प्रयागराज की एक हवाई टिकट की कीमत बानवे हज़ार छह सौ चवालीस रुपये तक पहुंच गई, जो 2025 की सबसे महंगी घरेलू बुकिंग रही।
इक्सिगो प्रबंधन का बयान
इक्सिगो के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक बाजपेयी और समूह सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2025 में भारत में यात्रा मांग का स्तर और विविधता दोनों ही असाधारण रहे। आस्था आधारित पर्यटन के साथ-साथ बढ़ती आय और बेहतर कनेक्टिविटी ने टियर-दो और टियर-तीन शहरों को भी यात्रा मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया है।
ओटीटी कंटेंट, धार्मिक पर्यटन और युवा यात्रियों की सक्रिय भागीदारी ने 2025 में भारत के यात्रा उद्योग को नई गति दी है। लंबे समय तक अनदेखा रहा पूर्वोत्तर भारत अब देश और दुनिया के यात्रियों के लिए नया आकर्षण केंद्र बनता जा रहा है।