नई दिल्लीः क्रिसमस का उत्साह अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ है और नए साल की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच उत्सवों के दौरान बढ़ने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ शुरू कर दिया है। इस विशेष अभियान के तहत पूरी दिल्ली में सघन तलाशी और नाका चेकिंग की जा रही है। अब तक सौ से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, त्योहारों की भीड़ का फायदा उठाकर अपराध न बढ़े, इसके लिए हर इलाके में सघन चेकिंग की जा रही है। सड़कों पर पुलिसकर्मी नाका लगाकर वाहनों और संदिग्धों की जांच कर रहे हैं। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, आबकारी कानून और एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक 285 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
नए साल के जश्न के दौरान किसी भी तरह की आपराधिक घटना को रोकने के लिए एहतियाती कदम भी उठाए गए हैं। पुलिस ने 504 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया है, जबकि पहले आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे 116 लोगों को भी पकड़ा गया है।
तलाशी अभियानों के दौरान दिल्ली पुलिस ने 21 देसी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू बरामद किए हैं। इसके अलावा नशे और अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई है।पुलिस ने चोरी और लूट का बड़ा हिस्सा बरामद करने का दावा किया है। छिनतई, डकैती या गुम हुए 310 मोबाइल फोन भी पुलिस ने रिकवर किए हैं।
नाका चेकिंग और तलाशी के दौरान 231 बाइक और एक कार भी जब्त की गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कुल मिलाकर 1,306 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर आने वाले दिनों में भी रातभर चेकिंग और अभियान जारी रहेगा, ताकि नववर्ष का जश्न पूरी तरह सुरक्षित रह सके।