🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’, राजधानी में सघन तलाशी अभियान, सैकड़ों हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने त्योहारों के मौसम में क्राइम बढ़ने से रोकने के लिए कार्रवाई शुरू की है। पूरी राजधानी में तलाशी चल रही है।

By कौशिक भट्टाचार्य, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 27, 2025 13:45 IST

नई दिल्लीः क्रिसमस का उत्साह अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ है और नए साल की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच उत्सवों के दौरान बढ़ने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ शुरू कर दिया है। इस विशेष अभियान के तहत पूरी दिल्ली में सघन तलाशी और नाका चेकिंग की जा रही है। अब तक सौ से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, त्योहारों की भीड़ का फायदा उठाकर अपराध न बढ़े, इसके लिए हर इलाके में सघन चेकिंग की जा रही है। सड़कों पर पुलिसकर्मी नाका लगाकर वाहनों और संदिग्धों की जांच कर रहे हैं। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, आबकारी कानून और एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक 285 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नए साल के जश्न के दौरान किसी भी तरह की आपराधिक घटना को रोकने के लिए एहतियाती कदम भी उठाए गए हैं। पुलिस ने 504 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया है, जबकि पहले आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे 116 लोगों को भी पकड़ा गया है।

तलाशी अभियानों के दौरान दिल्ली पुलिस ने 21 देसी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू बरामद किए हैं। इसके अलावा नशे और अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई है।पुलिस ने चोरी और लूट का बड़ा हिस्सा बरामद करने का दावा किया है। छिनतई, डकैती या गुम हुए 310 मोबाइल फोन भी पुलिस ने रिकवर किए हैं।

नाका चेकिंग और तलाशी के दौरान 231 बाइक और एक कार भी जब्त की गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कुल मिलाकर 1,306 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर आने वाले दिनों में भी रातभर चेकिंग और अभियान जारी रहेगा, ताकि नववर्ष का जश्न पूरी तरह सुरक्षित रह सके।

Prev Article
स्मार्ट ग्लास, पेन कैमरा इस्तेमाल किया तो मुसीबत! सांसदों के लिए क्यों जारी हुई सख्त गाइडलाइन?

Articles you may like: