🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

बांग्लादेश में हिंसा के बीच क्रिकेट के मैदान में हार्ट अटैक से कोच की मौत

बांग्लादेश प्रीमियर लीग से एक दुखद खबर आई. दिग्गज कोच को मैदान पर हार्ट अटैक आया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती

Dec 27, 2025 19:44 IST

ढाका कैपिटल्स की टीम शनिवार (27 दिसंबर) को इस BPL सीजन का अपना पहला मैच खेलने वाली थी। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उनके सामने राजशाही वॉरियर्स की चुनौती थी। मुकाबले से पहले ढाका कैपिटल्स की टीम स्ट्रेचिंग वगैरह कर रही थी। तभी टीम के असिस्टेंट कोच महबूब अली जाकी मैदान पर गिर पड़े। उन्हें हार्ट अटैक आया था। महबूब अली को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह 59 साल के थे। उनकी मौत के बाद भी ढाका कैपिटल्स और राजशाही वॉरियर्स का मैच तय समय पर ही हुआ।

महबूब अली की मौत पर BCB ने गहरा दुख जताया। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'BCB गेम डेवलपमेंट के स्पेशलिस्ट पेस बॉलिंग कोच महबूब अली जाकी के निधन पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड गहरा शोक व्यक्त करता है।' महबूब अली 2008 से ही BCB से जुड़े हुए थे। वह उस समय चर्चा में आए थे, जब तस्कीन अहमद के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठे थे और उन्होंने तस्कीन के साथ करीब से काम किया था। महबूब अली अपने खेल के दिनों में एक तेज गेंदबाज थे और वह बांग्लादेश में पेस बॉलिंग एकेडमी खोलना चाहते थे।

बांग्लादेश में इस समय अराजकता का माहौल है। इसी माहौल में शुरू हुई बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से एक के बाद एक हैरान करने वाली खबरें आ रही हैं। BPL के मौजूदा सीजन के आगाज से ठीक पहले चटोग्राम रॉयल्स नामक एक फ्रेंचाइजी के मालिक स्पॉन्सर्स की कमी का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से पीछे हट गए थे, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को फ्रेंचाइजी का नियंत्रण अपने हाथ में लेना पड़ा।

इसके बाद नोआखाली एक्सप्रेस फ्रेंचाइजी के कोच खालिद महमूद ने ट्रेनिंग में सुविधाओं की कमी के कारण हंगामा खड़ा किया था। नोआखाली एक्सप्रेस के खिलाड़ी जब सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए गए, तब वहां प्रेक्टिस गेंद भी पर्याप्त नहीं थी। इससे खालिद महमूद भड़क गए थे और वह स्टेडियम से गुस्से में निकलकर ऑटो रिक्शा में जाकर बैठ गए थे। उनके साथ फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट कोच तलहा जुबैर भी थे। उन्होंने बीच सड़क खूब बवाल काटा। अब एक BPL फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट कोच के अचानक मौत की खबर आ रही है।

Prev Article
‘अगर किसी और देश में ऑस्ट्रेलिया जैसे पिच होते...’, अटकलों के बीच भारत के पक्ष में खड़े हुए स्टोक्स

Articles you may like: