भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इस समय अच्छे दौर में नहीं है। वनडे और टी20 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में टीम संघर्ष कर रही है। गौतम गंभीर के जिम्मेदारी संभालने के बाद से तस्वीर कुछ बदली हुई नजर आ रही है। इसी बीच यह चर्चा शुरू हो गई कि गौतम गंभीर को टेस्ट टीम के कोच पद से हटाया जा सकता है और उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया जा सकता है। यहां तक कहा जाने लगा कि BCCI ने दोनों पक्षों से इस बारे में बातचीत भी की है। अब इस पूरे मामले पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। हाल ही में बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने आज तक को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने इन सभी खबरों को महज अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया।
गौतम गंभीर के कोच रहते हुए भारत ने सफेद गेंद के क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वैसी सफलता नहीं मिली। पहली बार भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह नहीं बना सका। इसके अलावा SENA देशों के खिलाफ भारत को 10 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद गंभीर की रणनीतियों पर सवाल उठने लगे खासकर टीम में बार-बार बदलाव करने को लेकर। समर्थकों और कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने भी कई बार गंभीर को हटाने की मांग की थी।
इन सभी दावों को देवजीत सैकिया ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि इस बारे में किसी भी कोच को कोई जानकारी नहीं दी गई है और बोर्ड ने अभी तक गौतम गंभीर को हटाने पर कोई चर्चा नहीं की है। BCCI और गौतम गंभीर के बीच 2027 तक का अनुबंध है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 2–2 से बराबरी पर खत्म की। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीती लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारत की अगली टेस्ट सीरीज अगस्त 2026 में श्रीलंका के खिलाफ होगी। इसके बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।