सौरभ गांगुली ने अपने करियर में पहली बार पेशेवर क्रिकेट में कोचिंग की भूमिका निभाई है। SA20 लीग में वह प्रिटोरिया कैपिटल्स के कोच बने हैं। नीलामी में खिलाड़ियों के चयन से लेकर टीम के गठन तक, हर कदम में वह सक्रिय भूमिका में थे लेकिन पहले ही मैच में उन्हें सफलता नहीं मिली। जॉहान्सबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा।
कल SA20 में जॉहान्सबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स आमने सामने थे। नाम से ही साफ है कि दोनों टीमों का IPL से गहरा संबंध है। जॉहान्सबर्ग सुपर किंग्स की मालिकाना हक चेन्नई सुपर किंग्स के पास है जबकि प्रिटोरिया कैपिटल्स की मालिक दिल्ली कैपिटल्स है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉहान्सबर्ग सुपर किंग्स ने 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। राइली रूसो ने 48 रन और वियान मुल्डर ने 43 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। ऐसे में लग रहा था कि कैपिटल्स यह मैच जीत सकती है, लेकिन सुपर किंग्स के गेंदबाजों के दबदबे के आगे ऐसा नहीं हो पाया।
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। विल स्मीड (34), ब्राइस पार्सन्स (41), रोस्टन चेज (15) और केशव महाराज (12) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंकों तक नहीं पहुँच सका। टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। हालांकि शुरुआत अच्छी रही थी दोनों ओपनरों ने 71 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद टीम 146 रन पर सिमट गई यानी सिर्फ 75 रन के अंदर 8 विकेट गिर गए।
सीजन की शुरुआत में टीम में बदलाव करने का मौका सौरभ गांगुली के पास है लेकिन बल्लेबाजी में इस तरह की नाकामी के बाद उन्हें अलग रणनीति बनानी ही होगी। जॉहान्सबर्ग सुपर किंग्स की ओर से डुआन यान्सेन ने 4 विकेट लिए, रिचर्ड ग्लिसन ने 2 विकेट झटके। वहीं वियान मुल्डर, यांको स्मिट और अकील हुसैन को 1–1 विकेट मिला। प्रिटोरिया कैपिटल्स का अगला मैच 29 दिसंबर को सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ है।