दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग थाने के क्वार्टर से ही एक महिला होम गार्ड का शव बरामद हुआ। इस घटना को लेकर कैनिंग इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक के परिवार ने कैनिंग थाने के ही एक सब-इंस्पेक्टर की तरफ अंगुली उठाई है। आरोप है कि अवैध संबंध के चलते उस युवती होम गार्ड की हत्या की गई।
ज़ीवनतल्ला थाना क्षेत्र के उत्तर मौखली की रहने वाली 22 साल की होम गार्ड गुलजान परवीन मोल्ला उर्फ़ रेशमी काम के सिलसिले में कैनिंग थाना के पीछे स्थित पुलिस क्वार्टर में रहती थी। शुक्रवार को ड्यूटी खत्म करने के बाद वह लौटी थी।
इसके बाद उनके घरवालों ने फोन पर उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बार-बार फोन करने के बावजूद गुलजान से संपर्क न हो पाने पर वे चिंतित होकर कैनिंग थाना पहुंचे। उसकी बहन रुकशाना खातून सीधे अपनी दीदी के क्वार्टर में चली गई।
रुकशाना ने बताया कि गुलजान के कमरे का दरवाजा बंद नहीं था। अंदर जाकर उन्होंने देखा कि उसकी बहन गले में दुपट्टा लिपटे हुए छत से लटकी हुई थी। रुकशाना रोते-रोते बेहोश हो गईं।
इसके बाद कॅनिंग थाना से पुलिस गई और गुलजान की देह को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच उन्होंने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रूप से जांचकर्ता मान रहे हैं कि गुलजान ने आत्महत्या की है लेकिन यह तर्क मानने के लिए गुलजान का परिवार तैयार नहीं है।
परिवार वालों का कहना है कि गुलजान की योजनाबद्ध हत्या की गई है। वह आत्महत्या करने वाली नहीं थी। हम चाहते हैं कि दोषी पुलिस अधिकारियों को सख्त सजा मिलें।'
इस घटना के पीछे एक और दर्दनाक कहानी है। मात्र दो साल पहले पंचायत चुनाव के समय भांगड़ में गुलजान के पिता रशीद मोल्ला की हत्या कर दी गई थी। वे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। पिता की मृत्यु के बाद बड़ी बेटी के रूप में गुलजान को होम गार्ड की नौकरी मिली।