बैरकपुरः दिनदहाड़े बैरकपुर अनुमंडल शासक कार्यालय के सामने नाले से एक युवक का शव बरामद होने से बुधवार को इलाके में सनसनी फैल गई। शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। एक व्यक्ति शौच के लिए गया था, तभी उसने नाले में शव पड़ा देखा। उसी ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर बैरकपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार को बैरकपुर प्रशासनिक भवन और बैरकपुर अनुमंडल अदालत के सामने स्थित एक नाले से यह शव बरामद किया गया। युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया है या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई है, इसका पता लगाने के लिए बैरकपुर थाने की पुलिस जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शी नारायण पांडे ने बताया, “यहां के एक कर्मचारी शौच के लिए गए थे, तभी उन्होंने नाले में एक शव तैरता हुआ देखा। शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था। उन्होंने आकर हमें इसकी जानकारी दी। इसके बाद बैरकपुर थाने को खबर दी गई, पुलिस मौके पर आई और शव को बरामद किया।” प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं दिखे। बैरकपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।