बांकुड़ा के रानीबांध विधानसभा के राजाकाटा इलाके में रविवार को तब सनसनी फैल गयी जब स्कूल के प्रधान शिक्षक का फंदे से लटकता हुआ शव क्लास रुम से बरामद किया गया। मृतक का नाम हराधन मंडल बताया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें लिखा है, 'मैं और दबाव नहीं झेल पा रहा हूं। विदा!'
रानीबांध थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा सम्मेलनी मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बांकुड़ा के राजाकाटा माझेरपाड़ा प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक थे जो रानीबांध विधानसभा के बूथ नंबर 206 के BLO की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
सुसाइड नोट में क्या लिखा है?
बताया जाता है कि बूथ के कुछ मतदाताओं को सुनवाई के लिए चुनाव आयोग ने बुलवाया था। मतदाताओं के दस्तावेजों को इकट्ठा करने की बात कहकर रविवार की सुबह करीब 10 बजे BLO अपने घर से निकले थे। बाद में परिवार के सदस्य उन्हें ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे तो वहां उन्हें गेट खुला मिला। एक क्लास रुम में पंखे से फंदे के सहारे लटकता हुआ उनका शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी तुरंत जंगल में आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गयी।
Read Also : इतिहास गवाह है, बंगाल न माफ करेगा और न भूलेगा : अभिषेक बनर्जी ने क्यों कहा ऐसा?
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में लिखा हुआ था, 'BLO के काम के लिए मैं ही जिम्मेदार हूं। इसके साथ और किसी का कोई संबंध नहीं है।' नोट के आखिर में लिखा हुआ है, 'सब कुछ ठीक करने के बावजूद मैंने गलती की। मुझे माफ कर देना।'
परिवार का दावा
परिवार का दावा है कि SIR के काम का दबाव न झेल पाने की वजह से हराधन मानसिक तनाव में थे। इस वजह से ही यह घटना घटी है। उनके बेटे सोहम मंडल का कहना है कि कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया और न ही कोई मदद की गयी। आज यह काम करने के लिए कह रहे हैं और कल वह। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि आपका काम, आप समझ कर करें। पूरी रात जागकर मेरे पिता काम करते थे। SIR का दबाव वह झेल नहीं पा रहे थे इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली। मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।