🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

कटवा में पिछले 3 दिनों से लापता BLO, शनिवार से शुरू होनी है सुनवाई

परिवार की ओर से पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है।

By Sayani Jowardar, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 25, 2025 15:43 IST

पिछले 3 दिनों से कटवा का एक BLO रहस्यमय तरीके से लापता है। SIR की सुनवाई प्रक्रिया के शुरू होने से ठीक पहले उसके इस तरह से अचानक गायब हो जाने की वजह से इलाके में सनसनी फैल गयी है। BLO का मोबाइल, पहचान पत्र और SIR से जुड़े सभी दस्तावेज उसके घर पर ही रखे हुए मिले हैं। परिवार की ओर से पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है।

लापता BLO अमित कुमार मंडल कटवा-1 ब्लॉक के खजुरडीही पंचायत के बिकीहाट इलाके का रहने वाला बताया जाता है। वह केतुग्राम के उद्धारणपुर प्राथमिक स्कूल में पढ़ाते हैं और कटवा में बूथ नंबर 23 के इंचार्ज हैं।

अमित के भाई अभिजीत मंडल ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे मेरे भैया सब्जी खरीदकर और फिर से कहीं बाहर चले गए। जाते समय उन्होंने कहा था कि वे एक बैठक में जा रहे हैं। लेकिन शाम होने के बाद भी वह घर नहीं लौटे। उनका फोन भी घर पर ही रह गया था। इसके बाद उनकी खोजबीन शुरू हुई। जब कोई जानकारी हाथ नहीं लगी तो मैं पुलिस स्टेशन गया। SIR को लेकर भी वह काफी दबाव में थे। इस घटना से हम बहुत परेशान हैं।

परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित कुमार मंडल के ब्लॉक में 30 मतदाताओं को सुनवाई के लिए नोटिस भेजा गया था। सुनवाई शनिवार से शुरू होगी। वहां BLO का मौजूद रहना अनिवार्य है। लेकिन उससे पहले ही यह घटना प्रशासन को परेशान कर रही है।

कटवा महकमा शासक अनिर्बाण बसु ने कहा कि हमें इस मामले की जानकारी मिली है। हम इस बारे में परिवार और पुलिस से बात करके आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

Prev Article
हुमायूं के प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं ले रही CPM और कांग्रेस
Next Article
बीरभूम में दिल का दौरा पड़ने से गयी वृद्ध की जान, परिवार का दावा सुनवाई का नोटिस मिलते ही...

Articles you may like: