तृणमूल से सस्पेंड होने के बाद भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने घोषणा की थी कि वह जल्द ही नई पार्टी बनाएंगे। सोमवार को अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा के साथ ही हुमायूं कबीर ने राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कई सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है।
उनकी घोषणा के अनुसार उनके साथ नई पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की सूची में दो और हुमायूं कबीर मौजूद हैं। क्या नाम रखा है तृणमूल कांग्रेस से सस्पेंड हो चुके भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने अपनी नई पार्टी का?
क्या है नई पार्टी का नाम?
भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी नई पार्टी का नाम 'जनता उन्नयन पार्टी' है। तृणमूल से सस्पेंड हुए विधायक ने खुद को नई पार्टी का चेयरमैन घोषित किया है।
उन्होंने न सिर्फ अपनी पार्टी का नाम बल्कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी की है। हुमायूं कबीर का दावा है कि वह खुद बेलडांगा और रेजिनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इब्राहिम हादी पश्चिम मिदनापुर के खड़गपुर (ग्रामीण) से, मुस्तेरा बीबी मालदह के वैष्णवनगर से, मनीषा पांडे मुर्शिदाबाद सीट से और एक और व्यापारी जिनका नाम भी हुमायूं कबीर है, वह भगवानगोला से चुनाव लड़ सकते हैं।
इसके अलावा रानीनगर से पार्टी के लिए चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति का नाम भी डॉ. हुमायूं कबीर है। हालांकि विधायक ने आज यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।
हुमायूं के बिगड़े सुर से लेकर नई पार्टी बनाना तक राजनैतिक गलियारों की सूर्खियां बनी हुई है। भाजपा नेताओं का दावा है कि हुमायूं अभी भी तृणमूल के संपर्क में है। वहीं राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के नेता व कार्यकर्ताओं का दावा है कि हुमायूं के बदले हुए रूप के पीछे भगवा खेमा जिम्मेदार है।
खास बात यह है कि हुमायूं ने सोमवार को तृणमूल और भाजपा विरोधियों को अपने साथ आने की अपील की थी। बता दें, हुमायूं कबीर ने कुछ दिन पहले मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' बनाने की घोषणा की थी जिसके बाद ही वह विवादों में घिर गए। उस समय तृणमूल ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया था।