🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

नदिया में दर्दनाक घटना, मोदी की रैली में आए तीन BJP कार्यकर्ताओं की ट्रेन हादसे में मौत

कैसे हुआ हादसा? जानिए पूरी जानकारी

By तुहिना मंडल, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 20, 2025 13:53 IST

समाचार एई समयः नदिया के ताहेरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने आए BJP कार्यकर्ताओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना शनिवार सुबह ताहेरपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। मृतकों के नाम रामप्रसाद घोष (72), मुक्तिपद सूत्रधर (63) और गोपीनाथ दास (47) बताए गए हैं। इस हादसे में एक अन्य BJP कार्यकर्ता घायल भी हुआ है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। शनिवार तड़के शौच के लिए वे रेलवे ट्रैक के पास गए थे। उसी दौरान असावधानी के चलते यह दुर्घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही कृष्णनगर जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

घायल व्यक्ति को बचाकर शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक और घायल सभी मुर्शिदाबाद जिले के बरुआ (बड़वान) विधानसभा क्षेत्र के निवासी थे।

इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए BJP नेता जगन्नाथ सरकार ने इसे “अत्यंत मर्मांतक घटना” बताया और तीन कार्यकर्ताओं की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी घायल कार्यकर्ता और मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है।

वहीं, बरुआ विधानसभा क्षेत्र के BJP के नंबर 3 मंडल अध्यक्ष दीपेन मंडल ने बताया,“हम एक बस से सभा स्थल आए थे। सुबह करीब 5 बजे बस पार्क करने के बाद कई लोग शौच के लिए रेलवे लाइन के पास चले गए। कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम थी। अचानक ट्रेन आ गई, जिसके बाद कई लोग छिटक गए। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुआ है।”

गौरतलब है कि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले, 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतुआ बहुल क्षेत्र में सभा करने पहुंचे हैं। इस दौरान वे करीब 3,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। जानकारों का कहना है कि राजनीतिक दृष्टि से भी प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

Prev Article
ताहेरपुर में नहीं उतर सका प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर, सड़क मार्ग से सभा स्थल पहुंचे मोदी
Next Article
‘बंगाल में मौका दीजिए और देखिए…’, पीएम मोदी ने बंगाल में भाजपा को जिताने का किया आह्वान

Articles you may like: