दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज 3–1 से अपने नाम की। सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रनों से हराया। सीरीज जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम के प्रदर्शन से उत्साहित नजर आए, लेकिन साथ ही उन्होंने उस बात का भी जिक्र किया, जो टीम इंडिया में कहीं खो सी गयी है, जिसकी वह तलाश कर रहे हैं।
क्या खो गया है भारत का?
अहमदाबाद में मैच के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम इंडिया ने आखिर क्या खो दिया है। इससे पहले उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण थी। सीरीज की शुरुआत से ही हम एक खास तरह का क्रिकेट खेलना चाहते थे और हमने वही किया। हमने कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की। हम हर विभाग में अपनी ताकत दिखाना चाहते थे और नतीजा सबके सामने है। पिछली कुछ सीरीज में हमें इस कमी का अहसास हो रहा था। हम इसी तरह बल्लेबाज़ी करना चाहते थे-एक बार जब कोई बल्लेबाज लय में आ जाता है, तो उसे रोकना मुश्किल हो जाता है। हम हर खिलाड़ी में वही अडिग जज्बा देखना चाहते थे और वह शानदार तरीके से सामने आया।
इसके बाद सूर्यकुमार ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ हद तक एक चीज़ गायब रही। उनके शब्दों में जिसे हम इस सीरीज में नहीं देख पाए, वह था ‘सूर्य द बैटर’। मुझे लगता है वह कहीं खो गया है, लेकिन वह और भी मजबूत होकर वापस आएगा। एक टीम के तौर पर मैं बहुत खुश हूं। जब भी हम मुश्किल में पड़े, किसी न किसी खिलाड़ी ने आगे बढ़कर हमें वहां से निकाला। कप्तान के रूप में यह मेरे लिए बेहद संतोषजनक है।
इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
अब जानिए सूर्य ने ऐसा क्यों कहा। दरअसल, प्रोटियाज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले गए 4 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने सिर्फ 33 गेंदें खेलीं और महज 34 रन बनाए। यानी उनका स्ट्राइक रेट किसी तरह 100 से ऊपर रहा-103.22। वहीं उनका औसत सिर्फ 8.50 रहा, जो बेहद खराब माना जाएगा।
टी20 विश्व कप 2026 से पहले सूर्या का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस कमजोर प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया है कि “सूर्य द बैटर” बहुत जल्द अपनी लय में लौटेगा। भारत की अगली टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ है। उस सीरीज में सूर्या का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके तुरंत बाद टी20 विश्व कप खेला जाना है। उस बड़े और हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट में अगर उनका प्रदर्शन फीका रहा, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।