🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

'युद्ध में एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ेंगे', सुनवाई के दौरान BLA को क्या करना चाहिए? अभिषेक बनर्जी ने बनाया रोडमैप

आपका नाम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। मैं आपके पैर छूकर अपना आभार जताऊंगा - अभिषेक बनर्जी

By Prasenjit Bera, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 28, 2025 23:04 IST

इस लड़ाई में एक इंच भी जमीन भी नहीं छोड़ी जाएगी - तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने रविवार को एक बैठक में पार्टी के सभी स्तर के नेताओं और कर्मचारियों को यह निर्देश दिया। उन्होंने तृणमूल BLA-2 को हर मतदाता की सुनवाई के दौरान मौजूद रहने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने सुनवाई केंद्र के पास ही तृणमूल का शिविर लगाने का आदेश दिया है ताकि हर मतदाता की सुनवाई के दौरान तृणमूल के BLA-2 की मौजूदगी को सुनिश्चित किया जा सकें।

अभिषेक बनर्जी ने रविवार को एक घंटे से ज्यादा समय तक वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में उन्होंने BLA-2 टीम को हाल ही में शुरू हुई सुनवाई की प्रक्रिया में क्या करना है, इस बाबत कई निर्देश दिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "कई जगहों पर BDO ऑफिस के पास सुनवाई केंद्र बनाए गए हैं।

एक बार में 10,000 लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है। चुनाव आयोग चाहता है कि लोग लंबे समय तक इंतजार करने के बाद वापस चले जाएं ताकि उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकें। इसलिए हमें सुनवाई केंद्र के पास शिविर लगाकर लोगों की मदद करनी होगी।"

हर सुनवाई पर मौजूद रहे तृणमूल का BLA-2

अभिषेक बनर्जी ने इस बैठक में स्पष्ट कर दिया कि अगर तृणमूल के BLA-2 को किसी भी जगह सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं रहने दिया गया तो पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगी। सुनवाई के बारे में अभिषेक बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा,'यह जंग का समय है। हम उनको एक इंच जमीन भी नहीं देंगे। हमें सुनवाई की जगह पर रहना होगा ताकि किसी वैध मतदाता का नाम न छूटे। हमारे BLA-2 हर सुनवाई के दौरान मौजूद रहेंगे।

यह तृणमूल चेयरपर्सन का ऑर्डर है। यहीं पार्टी का फैसला है।' हर वोटर की सुनवाई के दौरान तृणमूल BLA-2 के मौजूद रहने को सुनिश्चित करने के अलावा अभिषेक बनर्जी ने यह भी देखने का निर्देश दिया है कि जिन्हें सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है वे सुनवाई केंद्र तक पहुंच पा रहे हैं या नहीं। बनर्जी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को टोटो, ऑटो, कार से घर-घर जाने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि अगर किसी व्यक्ति को सुनवाई केंद्र जाने में कोई दिक्कत हो तो उस व्यक्ति को सुनवाई केंद्र पर पहुंचा जाए।

घर-घर जाकर बताएं - मुश्किल में कौन साथ खड़ा?

अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल नेताओं और BLA टीम से कहा कि टोटो लेकर घर-घर जाएं। लोगों को बताएं कि इस मुश्किल समय में उनके साथ कौन खड़ा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मतदाता सूची से लोगों के नाम हटाने की कोशिश कर रही है। भाजपा चुनाव आयोग के जरिए नाम हटाने की कोशिश करेगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी वैध मतदाता का नाम न छूटे।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आयोग का ऐसा कोई नियम नहीं है कि सुनवाई के दौरान किसी प्रवासी मजदूर का मौजूद रहना आवश्यक है। उन्होंने वर्चुअल बैठक से यह भी कहा कि सुनवाई के दौरान प्रवासी मजदूर की पत्नी, माता-पिता और रिश्तेदार मौजूद रह सकते हैं। प्रधानमंत्री तो वर्चुअल बैठक करते हैं। तो फिर प्रवासी मजदूरों की सुनवाई भी वर्चुअली हो सकती है।

BLA-2 टीम के परफॉर्मेंस से संतुष्ट

चुनाव आयोग ने सुनवाई की प्रक्रिया में दिखाए जाने वाले दस्तावेजों की एक सूची जारी की है। अभिषेक बनर्जी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर किसी को राज्य सरकार की हाउसिंग परियोजना के तहत घर मिला है तो यह एक बड़ा सबूत है। आपको उन लोगों का एक लिंक दिया जाएगा जिन्हें राज्य सरकार की हाउसिंग स्कीम के तहत घर मिला है। उस लिंक पर जाकर घर का सर्टिफिकेट ले सकते हैं।

अभिषेक बनर्जी ने राज्य में चल रहे ‘SIR’ के पहले चरण के दौरान एन्यूमरेशन प्रक्रिया में तृणमूल BLA-2 टीम के परफॉर्मेंस पर अपनी संतुष्टि जतायी। उन्होंने कहा कि BLA-2 टीम के अच्छे परफॉर्मेंस की वजह से पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के मसौदा सूची से 58 लाख से ज्यादा लोगों के नाम नहीं हट पाएं। अभिषेक इस परफॉर्मेंस के लिए सभी तृणमूल BLA को सर्टिफिकेट भेजकर सम्मानित करेंगे।

सिर्फ इतना ही नहीं साल 2026 का चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद BLA टीम से वह मिलने की योजना भी बना रहे हैं। अभिषेक बनर्जी ने BLA टीम से कहा, ‘आपका नाम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। तृणमूल को और कैसे मजबूत किया जाए, इस बारे में मैं आपसे बात करुंगा। मैं आपके पैर छूकर अपना आभार जताऊंगा।'

Prev Article
3 दिनों के दौरे पर कल कोलकाता आ रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह, बंगाल चुनाव पर करेंगे मैराथन बैठक
Next Article
बांग्लादेशी होने के संदेह में महाराष्ट्र की जेल में बंद दो प्रवासी मजदूरों को मिली जमानत, दोनों से मिले अभिषेक बनर्जी

Articles you may like: