🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

सुबह-सुबह हुमायूं कबीर के घर पहुंची पुलिस - बेटे को लिया हिरासत में, क्यों?

हुमायूं कबीर ने बताया कि जब यह घटना घटी तब वह कुछ काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे।

By Moumita Bhattacharya

Dec 28, 2025 20:06 IST

तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद ही हुमायूं कबीर ने अपनी नई पार्टी जनता उन्नयन पार्टी का गठन किया। अब उनके घर पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने रविवार को उनके बेटे गुलाम नबी आजाद उर्फ सोहेल को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ हुमायूं कबीर के व्यक्तिगत सुरक्षाकर्मी से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

मामले की जांच के लिए मुर्शिदाबाद की शक्तिपुर थाना के माणिकहार में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी। वहीं हुमायूं कबीर ने पुलिस पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर पुलिस ने कोई भी दुर्व्यवहार किया तो पुलिस सुपर का घेराव किया जाएगा।

क्या है मामला?

PTI की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक हुमायूं कबीर के व्यक्तिगत सुरक्षाकर्मी कॉन्सटेबल जुम्मा खान द्वारा शक्तिपुर थाना में शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव जाने के लिए उन्होंने छुट्टी मांगी थी। लेकिन उनकी बात सुनते ही हुमायूं कबीर के बेटे सोहेल ने उनसे मारपीट करना शुरू कर दिया। जुम्मा खान का आरोप है कि सोहेल ने उन्हें बहुत पीटा। बताया जाता है कि इस शिकायत के आधार पर अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं हुमायूं कबीर का आरोप है कि इस घटना के बाद पुलिस ने शक्तिपुर इलाके में मौजूद उनके घर को चारों तरफ से घेर लिया है। उन्होंने बताया कि जब यह घटना घटी तब वह कुछ काम के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे।

हुमायूं कबीर का आरोप

इस घटना के बाद बहरमपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए हुमायूं कबीर ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज मेरे बेटे ने पुलिस कर्मियों के मेरे घर में घुसने पर आपत्ति जतायी। इसी बात से नाराज होकर मेरे बेटे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कहने पर पुलिस द्वारा उन्हें निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया।

साथ ही शक्तिपुर पुलिस स्टेशन से बाहर आने के बाद उन्होंने पुलिस कॉन्सटेबल पर उनके व उनके बेटे के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है तो वकील के साथ बात करके अब मैं आगे की कानूनी कार्रवाई करुंगा। मुझे कोई डर नहीं है और CPIM के जमाने में भी ऐसा कुछ झेल चुका हूं।

मैं जनता के सहयोग से तृणमूल कांग्रेस से अपनी राजनैतिक लड़ाई जारी रखूंगा।' हुमायूं ने कहा कि मैं 1 जनवरी को इस उत्पीड़न के खिलाफ मुर्शिदाबाद में एसपी ऑफिस का घेराव करुंगा। उन्होंने एक बार फिर से इस घटना को राजनीति से प्रेरित करार दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए दावों की मानें तो सुरक्षाकर्मी से मारपीट के आरोप में हुमायूं कबीर समेत उनके बेटे गुलाम नबी आजाद के खिलाफ गैर जमानती मामला दायर किया गया है।

Prev Article
बांकुड़ा में BLO का फंदे से लटकता शव बरामद, कथित सुसाइड में लिखा - नहीं झेल पा रहा दबाव!

Articles you may like: