साल का आखिरी रविवार। हर कोई दोस्तों व परिवार के साथ घूमने-फिरने के मूड में था। ऐसे समय में कोलकाता से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीबी गांगुली स्ट्रीट इलाके के एक गेस्ट हाउस में कथित तौर पर युवक पर प्रेमिका को चाकू से घोंपकर हत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। हालांकि युवक ने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है यह मामला?
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लगभग 38 वर्षीया युवती उत्तर 24 परगना की रहने वाली है। वहीं प्रेमी का नाम प्रदीप कुमार सेल्वाराज (40) बताया जाता है कि जो चेन्नई का निवासी है। दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि गेस्ट हाउस के बंद कमरे में युवक ने युवती पर चाकू से हमला किया। युवती के कंधों, हाथ समेत कई जगहों पर गहरे जख्म हो गए। प्रेमिका को चाकू से गोदने के बाद आरोपी प्रदीप गेस्ट हाउस से बाहर चला गया।
युवती का चल रहा इलाज
युवक के बाहर निकल जाने के बाद कमरे में से युवती के कराहने की आवाज सुनकर गेस्ट हाउस के कर्मचारी वहां पहुंचे। खून से लथपथ युवती को देखकर तुरंत मुचिपाड़ा थाना को घटना की जानकारी दी गयी। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले युवती को एनआरएस अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल सूत्रों का दावा है कि युवती को 7 टांके लगाने पड़े हैं।
युवक गिरफ्तार
युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि प्रदीप के पास उसकी प्रेमिका के कई दस्तावेज मौजूद थे। संभावना जतायी जा रही है कि इसे लेकर ही दोनों के बीच आपसी बहस शुरू हुई और प्रदीप ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक फिलहाल पुलिस प्रदीप से पूछताछ कर रही है। युवती के स्वस्थ हो जाने के बाद पुलिस उसका बयान दर्ज करेगी।