जयपुर: परीक्षा हॉल में नकल करते समय 19 साल का एक कॉलेज छात्र पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि सहपाठियों के सामने हुई इस घटना से वह गहरे मानसिक दबाव में आ गया। पुलिस के अनुसार इसके कुछ समय बाद छात्र की मौत हो गई। यह घटना शनिवार को राजस्थान के जयपुर के पास बगरू इलाके में हुई। मृत छात्र का नाम प्रियांशु राज था। वह बिहार के पटना का रहने वाला था और जयपुर की मणिपाल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष का छात्र था। वह कॉलेज के हॉस्टल में रहता था।
शनिवार को यूनिवर्सिटी में परीक्षा चल रही थी। उसी दौरान प्रियांशु नकल करते हुए पकड़ा गया। ड्यूटी पर मौजूद शिक्षकों ने उसकी उत्तर पुस्तिका और साथ रखे कागज जब्त कर लिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस घटना के बाद प्रियांशु बहुत टूट गया था। कुछ देर बाद वह कॉलेज से दूर एक निर्माणाधीन इमारत के पास गया। वहां से गिरने के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके से उसका बैग बरामद किया, जिसमें पहचान पत्र और कुछ अन्य सामान मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और छात्र के परिवार को सूचना दे दी गई है। इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर में शोक का माहौल है।