ऑफिस के काम के सिलसिले में बस एक या दो दिनों के लिए दक्षिण भारत गए हैं और आसपास के इलाकों को घूमकर देखना चाहते हैं। अगर आप उन लोगों में शामिल हैं जो घूमने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अब केरल के कोझीकोड में किराए पर ई-बाइक लेने की सुविधा को शुरू किया गया है।
इस सुविधा को दक्षिण रेलवे की ओर से शुरू किया गया है। इस बात की जानकारी Southern Railway के आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट कर दी गयी है। खास बात है कि ई-बाइक को यात्री घंटों के हिसाब से किराए पर ले सकता है। कितने घंटों के लिए चुकाना पड़ेगा कितना किराया?
केरल में घूमना हुआ आसान
केरल के कोझीकोड रेलवे से आसपास के इलाके में घूमना अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आसान हो गया है। अब यात्रियों को टैक्सी व ऑटोरिक्शा आदि के लिए लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अब कोई भी यात्री किफायती कीमतों पर ई-बाइक किराए पर लेकर आसानी से घूमने के लिए निकल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पहली बार किसी रेलवे स्टेशन से आधिकारिक तौर पर ई-बाइक किराए पर देने की सुविधा केरल के कोझीकोड में शुरू हुई है। यह स्टेशन दक्षिण रेलवे के पलक्कड डिविजन के अंतर्गत आता है।
कितना किराया?
₹50 प्रति घंटा
12 घंटे के लिए ₹500
24 घंटे के लिए ₹750