🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

केरल के कोझीकोड में Rent पर लें ई-बाइक और घूम आएं आसपास का इलाका, कितना किराया?

खास बात है कि ई-बाइक को यात्री घंटों के हिसाब से किराए पर ले सकता है। कितने घंटों के लिए चुकाना पड़ेगा कितना किराया?

By Moumita Bhattacharya

Dec 14, 2025 22:22 IST

ऑफिस के काम के सिलसिले में बस एक या दो दिनों के लिए दक्षिण भारत गए हैं और आसपास के इलाकों को घूमकर देखना चाहते हैं। अगर आप उन लोगों में शामिल हैं जो घूमने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अब केरल के कोझीकोड में किराए पर ई-बाइक लेने की सुविधा को शुरू किया गया है।

इस सुविधा को दक्षिण रेलवे की ओर से शुरू किया गया है। इस बात की जानकारी Southern Railway के आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट कर दी गयी है। खास बात है कि ई-बाइक को यात्री घंटों के हिसाब से किराए पर ले सकता है। कितने घंटों के लिए चुकाना पड़ेगा कितना किराया?

केरल में घूमना हुआ आसान

केरल के कोझीकोड रेलवे से आसपास के इलाके में घूमना अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आसान हो गया है। अब यात्रियों को टैक्सी व ऑटोरिक्शा आदि के लिए लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अब कोई भी यात्री किफायती कीमतों पर ई-बाइक किराए पर लेकर आसानी से घूमने के लिए निकल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पहली बार किसी रेलवे स्टेशन से आधिकारिक तौर पर ई-बाइक किराए पर देने की सुविधा केरल के कोझीकोड में शुरू हुई है। यह स्टेशन दक्षिण रेलवे के पलक्कड डिविजन के अंतर्गत आता है।

कितना किराया?

₹50 प्रति घंटा

12 घंटे के लिए ₹500

24 घंटे के लिए ₹750

Prev Article
सब तीर्थ बार-बार, गंगा सागर एक बार : कैसे पहुंचे गंगा सागर? ट्रेन या बस किससे जाना है आसान?
Next Article
उत्तराखंड में शुरू हुआ 'स्नो लेपर्ड टूर', क्या है यह? देश में और कहां देखे जा सकते हैं हिम तेंदुए?

Articles you may like: