किसी जमाने में कहा जाता था 'सब तीर्थ बार-बार, गंगा सागर एक बार'। क्योंकि गंगा सागर तक पहुंचना बड़ी ही टेढ़ी खीर साबित होती थी। हालांकि आज के समय में परिवहन सेवाएं बेहतर होने की वजह से अब गंगा सागर में कपिल मुनि के आश्रम तक आना-जाना पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आसान हो चुका है।
हर साल मकर संक्रांति के दिन पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में गंगा सागर मेले का आयोजन व्यापक तौर पर किया जाता है। माना जाता है कि गंगा जिस स्थान पर समुद्र (बंगाल की खाड़ी) में जाकर गिरती है, उस संगम स्थल पर मकर संक्रांति की पुण्य तिथि पर डुबकी लगाने से कुंभ मेले में स्नान करने जितना पुण्य मिलता है।
अगर आप भी इस साल गंगा सागर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। यहां हम आपको बता रहे हैं कि ट्रेन अथवा बस के माध्यम से आप कोलकाता से गंगा सागर तक कैसे पहुंच सकेंगे?
अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं -
- सबसे पहले अपने शहर से कोई भी ट्रेन पकड़कर कोलकाता पहुंच जाएं। अगर आप हावड़ा स्टेशन पर उतरते हैं तो यहां से ग्रीन लाइन मेट्रो पकड़कर सीधा सियालदह स्टेशन पहुंच जाएं।
- सियालदह स्टेशन से आपको डायमंड हार्बर लोकल अथवा नामखाना लोकल पकड़नी है।
- अगर आपने डायमंड हार्बर लोकल ट्रेन पकड़ी है तो सीधा डायमंड हार्बर में जाकर उतरे। सियालदह से डायमंड हार्बर तक पहुंचने में करीब 2 घंटे का समय लगता है।
- स्टेशन से बाहर थोड़ी दूरी पर ही बस मिल जाएगी, जो आपको सीधा नामखाना ले जाएगी। यहां तक पहुंचने में आपको करीब 1 से 1.30 घंटे का समय लग सकता है।
- नामखाना उतरने के बाद ऑटो-टोटो (ई-रिक्शा) किसी भी माध्यम से 8 नंबर लॉट पहुंचे।
- यहां से लॉन्च (पानी का जहाज) के माध्यम से कचुबेड़िया पहुंचना होगा। कचुबेड़िया में आपको ट्रेकर, ऑटो अथवा टोटो काफी विकल्प मिल जाएंगे, जो सीधा कपिल मुनि के आश्रम तक पहुंचा देंगे।
अगर आपने नामखाना लोकल ट्रेन पकड़ी है तो स्टेशन पर उतरने के बाद आपको ऑटो या टोटो लेकर सीधा 8 नंबर लॉट पहुंचना है जहां से कचुबेड़िया के लिए लॉन्च मिल जाएगा।
अगर बस से जाना चाहते हैं -
गंगा सागर तक का सफर अगर आप सड़क मार्ग से तय करना चाहते हैं तो आपको कोलकाता के धर्मतल्ला (एस्प्लेनेड) बस स्टैंड से गंगा सागर के लिए काफी बसें मिल जाएंगी। ये सभी बसें आपको सीधा नामखाना के 8 नंबर लॉट पर लाकर उतारेंगी जहां से लॉन्च पकड़कर कचुबेड़िया होकर आप कपिल मुनि के आश्रम तक पहुंच सकते हैं।
ध्यान दें, अगर आप खास तौर पर मकर संक्रांति के समय गंगा सागर मेले में जाना चाहते हैं तो कोलकाता के बाबुघाट और आउट्राम घाट पर विभिन्न संस्थाएं शिविर लगाती हैं जो बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को बसों से गंगा सागर मेला परिसर तक पहुंचाती हैं और वापस लेकर आती हैं।
नजदीकी एयरपोर्ट - नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट
नजदीकी रेलवे स्टेशन - हावड़ा/सियालदह