🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

गायक जुबीन गर्ग की हत्या का मामला: असम एसआईटी की 12,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

सिंगापुर फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु और 3 अन्य पर हत्या का आरोप, 19 सितंबर को गायक की मौत हुई थी

By डॉ. अभिज्ञात

Dec 12, 2025 19:14 IST

गुवाहाटीः असम के विख्यात गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में पुलिस की एसआईटी ने गुवाहाटी की सीजेएम कोर्ट में 12,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट एसआईटी की अधिकारी रोसी कलिता की टीम ने जमा की।

एसआईटी ने चार लोगों-श्यामकानु महंत, सिद्धार्थ शर्मा, शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रवा महंत पर बीएनएस की धारा 103 के तहत हत्या का आरोप लगाया है। एसआईटी प्रमुख और विशेष डीजीपी (CID) मुन्ना प्रसाद गुप्ता के अनुसार मुख्य चार्जशीट करीब 2,500 पन्नों की है, बाकी दस्तावेजों के साथ कुल मिलाकर यह 12,000 पन्ने हो जाती है।

जांच के दौरान एसआईटी ने करीब 300 लोगों के बयान दर्ज किए और तकनीकी व इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी जमा किए। अब तक मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, सह-गायिका अमृतप्रवा महंत और पीएसओ नंदेश्वर बोरा व परेश बैश्य शामिल हैं। सभी अभियुक्त फिलहाल जेल में हैं। जांच के दौरान एसआईटी टीम सिंगापुर भी गई थी और वहां के अधिकारियों से भी बात की थी।

मालूम हो कि सिंगापुर में रहने वाले असमी NRI की तरफ से संयोजित एक यॉट पार्टी के बाद गर्ग अपने दोस्तों और साथियों के साथ समुद्र में तैर रहे थे। समुद्र में तैरते समय रहस्यमय हालात में गर्ग की मौत हुई थी।गर्ग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में कल्चरल एंबेसडर के तौर पर शामिल होने के लिए सिंगापुर गए थे।

Prev Article
जनगणना 2027 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी; 11,718 करोड़ स्वीकृत, यह देश में पहली डिजिटल जनगणना
Next Article
सुरक्षा अलर्ट: दिल्ली धमाकों के बाद जम्मू-कश्मीर में वाहनों की कड़ी जांच

Articles you may like: