ढाकाःबांग्लादेश में चुनाव नज़दीक आते ही राजधानी ढाका में तनाव बढ़ गया है। शुक्रवार 12 दिसंबर को ढाका-8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और छात्र नेता शरीफ उस्मान बिन हादी को गोली मार दी गई। यह घटना ढाका के बिजयनगर स्थित कालवार्ट क्षेत्र में हुई। घायल हादी को तुरंत दोपहर करीब 2:35 बजे ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके सिर में गोली लगी है और वे गहरे कोमा में हैं। उनकी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।
इस घटना के बाद अस्पताल के बाहर जुलाई आंदोलन से जुड़े कई लोग जमा हो गए और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। वातावरण तनावपूर्ण बना हुआ है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने इस हमले पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के माहौल को बिगाड़ने वाली किसी भी हिंसक घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूनुस ने स्वास्थ्य मंत्रालय को हादी का पूरा और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही पुलिस को त्वरित जांच कर दोषियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं।
इस घटना को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। यूनुस के प्रेस सचिव ने आरोप लगाया कि अवामी लीग चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, घटनास्थल से आए वीडियो में हादी के कुछ साथी BNP पर हमला करवाने का आरोप लगाते दिखे। इस गोलीकांड के बाद आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं और चुनाव से पहले बांग्लादेश का राजनीतिक माहौल और अधिक संवेदनशील हो गया है।